
...जब जरूरत पड़ी गेम पलट दिया! दुबई में दिखी 'चाइनामैन' कुलदीप की गोल्डन कलाई का जादू
AajTak
फाइनल मैच में कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके और बहुत ही किफायती गेंदबाजी की. लेकिन इससे भी जरूरी ये है कि ये दोनों विकेट कुलदीप ने ऐसे समय में लिए जब न्यूजीलैंड ने मोमेंटम सेट कर दिया था और तेजी से रन बन रहे थे. कुलदीप ने न्यूजीलैंड के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज रचिन रविंद्र और केन विलियमसन का विकेट झटका.
ICC Champions Trophy, IND vs NZ: जब कोई टीम एक मुकाबला जीतती है तो हो सकता है कि उस मैच में कोई एक हीरो हो, लेकिन जब कोई टीम बड़ी सीरीज अपने नाम करती है तो फिर उसमें पूरी टीम का योगदान जरूरी है. ऐसी ही जीत टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मिली है, जिसमें हर एक भारतीय खिलाड़ी का योगदान काबिल-ए-तारीफ रहा है. लेकिन कुलदीप यादव का जिक्र जरूरी है, जिन्होंने फाइनल मैच में टीम इंडिया को सबसे बड़ी बढ़त दिलाई थी.
फाइनल में ऐसा रहा कुलदीप का प्रदर्शन
फाइनल मैच में कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके और बहुत ही किफायती गेंदबाजी की. लेकिन इससे भी जरूरी ये है कि ये दोनों विकेट कुलदीप ने ऐसे समय में लिए जब न्यूजीलैंड ने मोमेंटम सेट कर दिया था और तेजी से रन बन रहे थे. कुलदीप ने न्यूजीलैंड के दो सबसे खतरनाक बल्लेबाज रचिन रविंद्र और केन विलियमसन का विकेट झटका.
यह भी पढ़ें: मिडिल ऑर्डर की 'दीवार'! हर फंसे मैच में बने खेवनहार, चैम्पियंस ट्रॉफी में दिखा श्रेयस का नया अवतार
बाकी मैचों में ऐसे रहा प्रदर्शन

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











