जब आया सबसे बड़ा सौर तूफान, कई दिन तक झुलसी धरती और लग गई आग
Zee News
यह सौर तूफान इतना खतरनाक था कि इसने 1859 की कैरिंगटन घटना को पीछे छोड़ दिया. बिग थिंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सौर तूफान, जो 774 और 775 CE के बीच हुआ था, कथित तौर पर कैरिंगटन घटना से दस गुना अधिक शक्तिशाली था.
लंदन: शोधकर्ताओं ने सूर्य, वहां पर आए सौर फ्लेयर्स और सौर तूफान को लेकर कई खुलासे किए हैं. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने सबसे बड़े सौर तूफान का वक्त पता लगा लिया है. यह सौर तूफान इतिहास का सबसे बड़ा सौर तूफान था. इसके प्रभाव से धरती कई दिनों तक सुलगती रही और यहां तक की कई जगह आग भी लग गई थी.
कैरिंगटन से 10 गुना शक्तिशाली विशेषज्ञों का मानना है कि यह सौर तूफान इतना खतरनाक था कि इसने 1859 की कैरिंगटन घटना को पीछे छोड़ दिया. बिग थिंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सौर तूफान, जो 774 और 775 CE (Common Era) के बीच हुआ था, कथित तौर पर कैरिंगटन घटना से दस गुना अधिक शक्तिशाली था.