
चोर चोरी के बाद सामान के बदले घर में रख गए पैसे, स्पेशल नोट में लिखी ये शानदार बात
Zee News
Thief Left Money At Home: बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो गमला उसे बहुत प्यारा था. चोरों ने गमला चुराकर ठीक नहीं किया. हालांकि चोरों के स्पेशल नोट से वो हैरान है.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) की कॉर्नवाल (Cornwall) काउंटी से एक हैरान करने वाला मामला (Viral News) सामने आया है. यहां चोरों ने चोरी करने के बाद 80 साल की बुजुर्ग एक महिला के लिए एक स्पेशल नोट छोड़ा. जिसमें लिखा था कि आप हमेशा खुश और सुरक्षित रहें. नोट के साथ चोरों ने घर में पैसे भी रख दिए.
द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चोरों ने जब घर में चोरी की तब बुजुर्ग महिला टीवी देख रही थी. चोरों ने चोरी के बाद जो लेटर छोड़ा, उसमें लिखा था कि हैलो आप जो भी हैं. हम इस गमले को सिर्फ इसलिए चुरा रहे हैं क्योंकि हमें इसकी बहुत जरूरत है.
More Related News
