
चैम्पियंस ट्रॉफी का मेजबान फिर भी मंच पर नहीं मिली जगह! समापन समारोह में PCB अधिकारी के नहीं होने पर उठे सवाल
AajTak
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं, अपनी व्यस्तताओं के कारण दुबई नहीं आ पाए. इसलिए PCB ने CEO को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था. हालांकि, जब अवार्ड सेरेमनी हुई मंच पर सिर्फ ICC अध्यक्ष जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवाजीत सैकिया मौजूद थे. जिन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और जैकेट दिए.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह के दौरान एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के किसी भी अधिकारी को मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया. सूत्रों के मुताबिक, PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुमैर अहमद, जो टूर्नामेंट के निदेशक भी थे, समापन समारोह में मौजूद थे, लेकिन उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया.
दरअसल, PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं, अपनी व्यस्तताओं के कारण दुबई नहीं आ पाए थे. इसलिए PCB ने CEO को पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था. हालांकि, जब अवार्ड सेरेमनी हुई मंच पर सिर्फ ICC अध्यक्ष जय शाह, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवाजीत सैकिया मौजूद थे. जिन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और जैकेट दिए. मंच पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच भी मौजूद थे, लेकिन PCB अधिकारी को मंच पर नहीं बुलाया गया.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उठाएगा मामला
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मुद्दे को ICC के सामने उठाने की योजना बना रहा है कि आखिर क्यों पाकिस्तान, जो इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान था, का कोई प्रतिनिधि समापन समारोह में शामिल नहीं हो सका.
सूत्रों के मुताबिक किसी कारण या गलतफहमी के चलते पीसीबी अधिकारी को पोडियम पर नहीं बुलाया गया. शायद सीईओ अंतिम समारोह के आयोजन के लिए जिम्मेदार आईसीसी के लोगों से ठीक से संवाद नहीं कर पाए और इसलिए उन्हें अवॉर्ड सेरेमनी से बाहर रखा गया.
शोएब अख्तर ने भी उठाए सवाल

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











