
घुटनों पर आया पाकिस्तान... बायकॉट की धमकी के बीच प्रैक्टिस पर पहुंची टीम, ICC से की ये गुजारिश
AajTak
'हैंडशेक विवाद' के बाद PCB ने आईसीसी से मैच रेफरी बदलने की मांग की थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. पाकिस्तान बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी अब स्थिति संभालने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए पहुंचे.
एशिया कप 2025 के बहिष्कार की धमकी देने वाली पाकिस्तान टीम की हेकड़ी निकल गई है. पाकिस्तानी खिलाड़ी बुधवार को यूएई के साथ होने वाले मैच से पहले प्रैक्टिस करते देखे गए हैं. पहले पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया जाता तो वह ये मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन आईसीसी ने साफ कर दिया कि वो रेफरी को नहीं हटाएगा. आईसीसी के इस झटके से बड़बोले पाकिस्तान की किरकिरी हो गई और अब वह चुपचाप मैच की तैयारी में जुट गया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के शीर्ष अधिकारी मंगलवार को इस्लामाबाद से मंजूरी का इंतजार कर रहे थे, जबकि "हैंडशेक विवाद" के बाद उनके खिलाड़ी एशिया कप में यूएई के खिलाफ मैच से पहले खुद को सामान्य और खुशमिजाज दिखाने की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: एशिया कप Boycott करने की हिमाकत करेगा पाकिस्तान? लगेगा करोड़ों का चूना, झेलनी पड़ेंगी ये पाबंदियां
रिपोर्ट में सामने आया है कि आईसीसी ने पाकिस्तान की जिस मांग को खारिज किया है उसपर खुद उसके महाप्रबंधक वसीम खान ने साइन किया था, जो पहले PCB के सीईओ रह चुके हैं.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
अब आईसीसी से ये गुजारिश कर रहा पाक













