
घर में घुसा बारिश का पानी, निकालने के चक्कर में हुआ शॉट सर्किट, करंट लगने से 2 की मौत
AajTak
सोमवार को बेंगलुरु में बिजली के करंट के चलते 12 साल के मासूम बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. वे अपने अपार्टमेंट में घुसे बारिश के पानी को निकालने की कोशिश करते समय बिजली की चपेट में आ गए.
बेंगलुरु में बिजली के करंट के चलते 12 साल के मासूम बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. वे अपने अपार्टमेंट में घुसे बारिश के पानी को निकालने की कोशिश करते समय बिजली की चपेट में आ गए. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है. माइको लेआउट पुलिस के अनुसार, बीटीएम द्वितीय चरण के पास एनएस पाल्या में मधुवन अपार्टमेंट में रहने वाले 63 साल के मनमोहन कामथ ने सोमवार शाम को अपने घर से पानी निकालने के लिए मोटर चालित पंप का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी. जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जब उन्होंने पंप को सॉकेट से जोड़ा, तो शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे उन्हें करंट लग गया'.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद अपार्टमेंट परिसर में काम करने वाले नेपाली व्यक्ति के 12 साल के बेटे दिनेश की भी करंट लगने से मौत हो गई, जो कामथ के पास खड़ा था. अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
स्टेशन हेड ऑफिसर ने पुष्टि की कि दोनों मामलों में अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट (यूडीआर) दर्ज की जाएगी. अब तक प्री-मानसून बारिश में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले सोमवार को, 35 साल की शशिकला की मौत हो गई थी, जब वह महादेवपुरा पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक कंपनी में झाड़ू लगा रही थी, तभी एक कंपाउंड की दीवार गिर गई और उसके नीचे दबकर उनकी जान चली गई.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.











