
‘घर में कौन-कौन है, जनगणना करनी है…’, लुटेरों ने चाकू की नोक पर नायब तहसीलदार की पत्नी को लूटा
AajTak
अमरावती में दिनदहाड़े नायब तहसीलदार के घर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जनगणना कर्मचारी बनकर लुटेरे घर में घुसे थे. चाकू की नोक पर बदमाश कैश, सोने-चांदी के जेवरात के साथ 5 लाख की सामग्री लेकर फरार हो गए. वारदात अंजाम देने वाले दोनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए.
महाराष्ट्र के अमरावती शहर के राठी नगर इलाके में दिनदहाड़े दो लुटेरों ने चाकू की नोक पर नायब तहसीलदार के घर को लूट लिया. घर पर अकेली रह रही महिला को डरा धमकाकर बदमाश नगद और सोने-चांदी के गहने के साथ 5 लाख का सामान लेकर फरार हो गए.
इस वारदात के बाद अमरावती शहर के पॉश इलाखे राठी नगर में खलबली मच गई. बता दें कि यह दोनों बदमाश घर में यह कहकर घुसे थे कि सरकार और प्रशासन की ओर से जनगणना शुरू है. इसकी जानकारी जुटाने हम आए हैं.
झांसा देकर नायब तहसीलदार के घर पर घुसे बदमाशों ने अकेली महिला को देखकर उनसे उनका नाम और बाकी लोगों की जानकारी पूछी. इस दौरान पानी पीने का बहाना किया. महिला जब पानी लाने के लिए अंदर गई, तो मौके का फायदा उठाते हुए दोनों बदमाशों ने महिला के गले पर धारदार चाकू लगा दिया.
महिला को दी धमकी, चला देंगे गले में छूरी
इसके बाद बदमाशों ने महिला से कहा कि घर में जो भी नगद और सोने-चांदी के गहने हैं, वो निकाल कर देने को कहा. ऐसा नहीं करने पर गले में छूरी चलाने की धमकी दी. डर कर महिला ने पहने हुए सोने के गहने 10,000 कैश सहित 5 लाख की सामग्री बदमाशों के हवाले कर दी.
इसके बाद बदमाश महिला को धकेलकर वहां से फरार हो गए. तुरंत ही महिला ने चीख-पुकार मचा दी. महिला की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग तहसीलदार के घर पर पहुंचे, तो महिला ने सारी जानकारी लोगों को दी.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में ऑपरेशन त्राशी-1 के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकियों की छिपने की जगह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत किया गया जिसमें आतंकियों को पकड़ने और उन्हें मार गिराने के उद्देश्य से सुरक्षा बल सक्रिय थे. इस अभियान में आतंकियों के छिपने के स्थान का पता चलने से इलाके में सुरक्षा अभी और सख्त हो गई है.









