
गौतम गंभीर की जगह लेंगे सौरव गांगुली? टीम इंडिया का कोच बनने की जताई इच्छा, CM बनने के सवाल पर भी दिया जवाब
AajTak
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले किसी राजनीतिक दल में शामिल होंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है. अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की पेशकश की जाए तो? उन्होंने दोहराया कि मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने स्पष्ट रूप से राजनीति में जाने से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह भारतीय टीम की कोचिंग करने के लिए तैयार हैं. गांगुली, जो जुलाई में 53 वर्ष के हो जाएंगे,2018-19 से 2022-24 तक आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के टीम डायरेक्टर रहे हैं.
गांगुली ने कहा कि मैंने इस बारे में कभी सोचा नहीं, क्योंकि मैं अलग-अलग भूमिकाओं में व्यस्त हो गया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भारत की कोचिंग करना चाहेंगे. तो उन्होंने कहा, 'मैंने 2013 में क्रिकेट खेलना बंद किया और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बन गया. जब उनसे पूछा गया कि अगर वह टीम इंडिया के कोच बनते तो ज्यादा योगदान दे सकते थे, इस पर गांगुली ने कहा, 'आगे क्या होता है, देखेंगे. मैं अभी सिर्फ 50 (53) का हूं, तो देखते हैं क्या होता है. मैं इसके लिए तैयार हूं. आगे देखते हैं दिशा क्या होती है. हालांकि, उन्होंने यह साफ कर दिया कि राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा...', गांगुली ने कप्तान गिल को दी खास सलाह
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले किसी राजनीतिक दल में शामिल होंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है. अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की पेशकश की जाए तो? उन्होंने दोहराया कि मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं है.
कोच गंभीर को लेकर क्या बोले गांगुली
गांगुली ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद बतौर कोच अच्छा प्रदर्शन किया है. गांगुली ने कहा कि गौतम अच्छा कर रहा है. शुरुआत थोड़ी धीमी रही. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हार, लेकिन बाद में चैंपियंस ट्रॉफी से लय में आया. यह (इंग्लैंड सीरीज़) एक बड़ी श्रृंखला होगी.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












