
गुरुग्राम: पैसों के विवाद में युवक की हत्या... पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
AajTak
गुरुग्राम पुलिस ने 38 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दोनों पैसों के विवाद को लेकर पीड़ित को कार में बैठाकर ला रहे थे. तभी पीड़ित कार से कूद गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
गुरुग्राम में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की हत्या मामले में गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को पैसों के विवाद में अपहरण और हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के धर्म कॉलोनी निवासी आरोपी प्रवीण राणा (30) का अजय से विवाद था, जिसने राणा से 30,000 रुपये उधार लिए थे.
यह रकम वसूलने के लिए राणा अपने साथी आर्यन (19), उत्तर प्रदेश के शामली निवासी के साथ बुधवार को सेक्टर 113 गया. जहां तिवारी एक निजी कंपनी में पेंट्री बॉय के रूप में काम करता था. वहां उन्होंने उसे जबरन अपनी कार में बिठाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद तिवारी पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया.
यह भी पढ़ें: रेवाड़ी में मर्डर के आरोपी को घाघरा पहनाकर बाजार में घुमाया, बर्थडे मर्डर केस में था फरार
भागने के चक्कर में चलती कार से कूद गया था पीड़ित
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भागने की कोशिश में तिवारी चलती कार से कूद गया और उसके सिर में चोटें आईं. उसे गंभीर हालत में आरोपी छोड़कर फरार हो गए. जिससे उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: 35 साल पुराने कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट के मर्डर केस में यासीन मलिक के घर रेड, श्रीनगर में 8 ठिकानों पर SIA की दबिश

77वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली-NCR की हवाई सुरक्षा पूरी तरह हाई अलर्ट पर रही. भारतीय वायुसेना के इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस ग्रिड ने परेड से लेकर बीटिंग रिट्रीट तक हर गतिविधि पर नजर रखी. सेना, नौसेना, दिल्ली पुलिस, SPG और NSG समेत कई एजेंसियों के समन्वय से राजधानी के आसमान को सुरक्षित रखा गया.

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.










