
गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट, थरूर-आनंद शर्मा-मनीष तिवारी के नाम गायब
Zee News
हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसी सांसद शशि थरूर का नाम इस लिस्ट से गायब है. वहीं आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम भी लिस्ट में नहीं हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस ने मंगलवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में सोनिया, राहुल, प्रियंका समेत गांधी परिवार के तीनों सदस्य शामिल हैं तो वहीं नए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी जगह दी गई है. लेकिन इस लिस्ट में कई वरिष्ठ नेताओं के नाम नहीं हैं जिन पर चर्चा तेज हो गई है. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले कांग्रेसी सांसद शशि थरूर का नाम इस लिस्ट से गायब है. वहीं आनंद शर्मा, मनीष तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला के नाम भी लिस्ट में नहीं हैं. Congress releases a list of star campaigners for .
जी-23 ग्रुप के सदस्य रहे हैं तीनों नेता बता दें कि शर्मा, थरूर और तिवारी तीनों ही कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के सदस्य रहे हैं. इस ग्रुप के सदस्यों ने 2020 में एक खत लिखकर पार्टी में सांगठनिक बदलाव और एक फुट टाइम अध्यक्ष की मांग की थी. थरूर ने गांधी परिवार के समर्थित कैंडिडेट कहे जा रहे मल्लिकार्जुल खड़गे के समक्ष अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ा जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. Party chief Malliakrjun Kharge, UPA chairperson Sonia Gandhi, party MP Rahul Gandhi, general secy Priyanka Gandhi Vadra, CMs Ashok Gehlot-Bhupesh Baghel, Sachin Pilot, Jignesh Mevani, Kanhaiya Kumar to campaign.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










