
गावस्कर, सचिन, द्रविड़ या कोहली... भारत का महानतम टेस्ट बल्लेबाज कौन? शरलॉक होम्स की पड़ताल
AajTak
... यह केवल एक बहस नहीं है, बल्कि एक रहस्य है. ऐसा रहस्य जिसमें तथ्यों, आंकड़ों और भावनाओं की परतें छिपी हैं. तो लेखक अपने भीतर के शरलॉक होम्स को बुलाता है, ताकि वह Fab Four Debate का मामला सुलझा सके.
विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. इसके साथ ही एक नई बहस ने जोर पकड़ लिया है- भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज कौन है? इस छोटी सी सूची में शामिल हैं- गावस्कर, तेंदुलकर, द्रविड़ और कोहली.
यह केवल एक बहस नहीं है, बल्कि एक रहस्य है. ऐसा रहस्य जिसमें तथ्यों, आंकड़ों और भावनाओं की परतें छिपी हैं. तो लेखक अपने भीतर के शरलॉक होम्स को बुलाता है, ताकि वह Fab Four Debate का मामला सुलझा सके.
221B बेकर स्ट्रीट पर सूरज उगा और उसने सुबह की हवा को अपनी गर्माहट से आलिंगन में ले लिया. अंदर कमरे में, जली हुई टोस्ट और तेज कॉफी की हल्की सुगंध, शरलॉक होम्स की पाइप से उठती तंबाकू की गंध से जैसे लड़ रही थी.
डॉ. जॉन वॉटसन, जो पिछली रात सोहो के एक डिस्को से देर रात लौटे थे, नींद से भरी आंखों के साथ बैठक कक्ष में दाखिल हुए. उन्होंने शरलॉक होम्स को 'द टाइम्स' के ताजा अंक में पूरी तरह डूबा हुआ पाया.
'सुप्रभात,' वॉटसन ने बड़बड़ाते हुए कहा, और अपनी देह को इस तरह खींचा जैसे रात भर व्हिस्की और औरतों के पीछे भागने की जकड़न को उतार फेंकना चाहते हों.
होम्स ने ऊपर नहीं देखा. वॉटसन, जिनकी जिज्ञासा अब जाग चुकी थी, चुपचाप उनके पीछे आकर खड़े हो गए और उनके कंधे के ऊपर से झांककर देखने लगे कि आखिर ऐसा क्या है जिसने मशहूर जासूस का ध्यान इस कदर खींच रखा है.













