
गांधी फैमिली से पंगा पड़ा भारी? जानिए कांग्रेस से क्यों अलग हो गईं सिब्बल की राहें
AajTak
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ दी है और उन्होंने सपा के समर्थन से राज्यसभा जाने का फैसला किया है. सिब्बल ने लखनऊ में राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस ने हाल ही में चिंतन शिविर करके भविष्य की दिशा में मजबूती से बढ़ने का फैसला किया था, लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस की स्थिति सुधर नहीं रही है. सुनील जाखड़ और हार्दिक पटेल के बाद अब कपिल सिब्बल ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया है.
कांग्रेस ने उदयपुर के चिंतन शिविर में अपने रिवाइवल का प्लान बनाया था, लेकिन उसके बाद भी पार्टी को एक के बाद एक बड़े सियासी झटके लग रहे हैं. सुनील जाखड़ के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया. कपिल सिब्बल ने सपा का समर्थन हासिल कर लिया है. सिब्बल सपा के समर्थन से उच्च सदन पहुंचेंगे, जो कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
कपिल सिब्बल बुधवार को लखनऊ पहुंचे और राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हालांकि, सिब्बल ने अभी तक समाजवादी पार्टी की सदस्यता नहीं ली है, लेकिन 16 मई को ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. छह साल पहले भी कपिल सिब्बल यूपी से राज्यसभा पहुंचे थे, लेकिन उस समय कांग्रेस के प्रत्याशी थे और सपा ने इनका सहयोग किया था. इस बार सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ दी है.
सिब्बल के रूप में कांग्रेस ने खोया बड़ा नेता कपिल सिब्बल कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते थे. यूपीए सरकार के दौरान कपिल सिब्बल केंद्रीय कानून मंत्री से लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री तक रहे रहे हैं, लेकिन पिछले काफी समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. कपिल सिब्बल कांग्रेस के उन नेताओं में गिने जाते थे, जो पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा दिया करते थे. ऐसे में कपिल सिब्बल का जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. सिब्बल पंजाबी ब्राह्मण समुदाय से आते हैं और दिल्ली की सियासत में उनका अहम रोल माना जाता रहा है. फिर भी कांग्रेस कपिल सिब्बल को साथ नहीं रख सकी और वो पार्टी को अलविदा कह गए. राज्यसभा के नामांकन के बाद सिब्बल ने कहा कि मैं कांग्रेस का नेता था, लेकिन अब नहीं.
जी-23 का पहला विकेट गिरा
कपिल सिब्बल कांग्रेस के उन असंतुष्ट नेताओं की फेहरिश्त में शामिल थे, जिन्हें जी-23 के नाम से जाना जाता है. सिब्बल ने कांग्रेस नेतृत्व को लेकर मोर्चा खोल रखा था और पार्टी की तमाम खामियों को लेकर सार्वजनिक रूप से सवाल खड़े कर रहे थे. जी-23 में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल थे, जिनमें से कपिल सिब्बल पहले नेता हैं, जिन्होंने कांगेस पार्टी को अलविदा कहा है. सिब्बल भले ही कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की लिस्ट में शामिल रहे हों, लेकिन पार्टी के लिए सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए हमेशा खड़े नजर आए हैं. ऐसे में सिब्बल के जाने से कांग्रेस को सियासी झटका तो लगा ही है.
कांग्रेस सिब्बल को क्यों नहीं रोक सकी? कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व जी-23 में शामिल गुलाम नबी आजाद से लेकर आनंद शर्मा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मनीष तिवारी सहित तमाम नेताओं को अलग-अलग कमेटियों में जगह देकर उन्हें साधे रखने में सफल रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि कपिल सिब्बल को कांग्रेस आखिर क्यों जोड़े नहीं रख पाई. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि असंतुष्ट खेमे में शामिल दूसरे नेताओं ने खुले तौर पर गांधी परिवार पर सवाल नहीं खड़े किए थे जबकि कपिल सिब्बल ने सोनिया से लेकर राहुल तक पर सवाल खड़े कर दिए थे. ऐसे में जी-23 में शामिल नेताओं ने भी कपिल सिब्बल के बयान से किनारा कर लिया था. वहीं, गांधी परिवार ने उसी समय तय कर लिया था कि जी-23 में शामिल नेताओं को साधेगी, लेकिन कपिल सिब्बल को भाव नहीं देगी. इसीलिए उसके बाद कपिल सिब्बल को कांग्रेस ने अपनी किसी भी बैठक में नहीं बुलाया. सिब्बल के जाने से कांग्रेस को क्या नुकसान कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने से भले ही पार्टी को सियासी तौर पर कोई बड़ा नुकसान न दिख रहा हो, लेकिन उन्होंने पार्टी को ऐसे समय अलविदा कहा है जब कांग्रेस को एक-एक तिनके के सहारे की जरूरत है. ऐसे में कांग्रेस से ऐसे बड़े नेता का जाना जिसकी गिनती बड़े नेताओं में होती रही हो, जो दो बार केंद्रीय मंत्री रहा हो, जो कांग्रेस की कानूनी और आर्थिक सहायता भी करता रहा हो, उसका पार्टी से जाना किसी भी तरह कांग्रेस के लिए ठीक नहीं कहा जा सकता. सिब्बल के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी अच्छे संबंध हैं, वह गठबंधन की राजनीति में भी अहम भूमिका अदा कर सकते थे.

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









