
'क्रिकेट से ज्यादा मैं किसी से प्यार नहीं करती...', शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना का बड़ा बयान
AajTak
स्मृति मंधाना ने शादी रद्द करने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से कहा कि क्रिकेट ही उनका सबसे बड़ा प्यार है. वह अमेज़न सम्भव समिट में शामिल हुईं और बताया कि भारतीय जर्सी पहनना उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है. उन्होंने विश्व कप जीत को कई साल की मेहनत और संघर्ष का इनाम बताया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पिछले 12 सालों में जो एक बात उन्हें सबसे साफ समझ आई है वह यह है कि वो क्रिकेट से ज़्यादा किसी और चीज से प्यार नहीं करतीं हैं. पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने के बाद मंधाना बुधवार को पहली बार पब्लिक में नजर आईं. 7 दिसंबर को उन्होंने एक पोस्ट में अपनी शादी टूटने की पुष्टि की थी.
स्मृति बुधवार को भारत मंडपम में अमेजन सम्भव समिट में कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने ये बात कही. 9 दिसंबर को उन्हें 21 दिसंबर से विशाखापत्तनम में शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया.
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में आईं नजर, इन्हें लगाया गले, VIDEO
स्मृति मंधाना ने क्या कहा
समिट में बोलते हुए स्मृति ने 2013 में अपने करियर की शुरुआत से लेकर पिछले महीने हुए विश्व कप की जीत तक अपनी यात्रा को याद किया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं क्रिकेट से ज़्यादा किसी चीज़ को प्यार करती हूं. भारतीय जर्सी पहनना ही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है. आप अपनी सारी परेशानियां एक तरफ रख देते हैं और वही सोच आपको जीवन पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है.'
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी... हरमनप्रीत कौर रहेंगी कप्तान

तीसरे टी20I से शुभमन गिल के लिए तीन मैचों का निर्णायक ऑडिशन शुरू हो गया है. खराब फॉर्म के चलते उनकी जगह खतरे में है, जबकि सूर्यकुमार यादव को कप्तान होने के कारण राहत मिल सकती है. टीम मैनेजमेंट की रणनीतिक चूकों, कुलदीप यादव की संभावित अनदेखी और संजू सैमसन की वापसी की चर्चा के बीच धर्मशाला मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम बन गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट बिक्री पोस्टर में पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को शामिल न किए जाने पर PCB ने ICC से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड का कहना है कि पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान को वैश्विक टूर्नामेंट के प्रचार में जगह मिलनी चाहिए. PCB को उम्मीद है कि ICC इस चूक को जल्द सुधारेगा.











