
क्रिकेट टीम में सरफराज खान की अनदेखी पर सियासत, शमा मोहम्मद ने गंभीर पर भी साधा निशाना
AajTak
साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैचों में इंडिया-ए की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे. टीम का उप-कप्तान साई सुदर्शन को बनाया गया है. ये दो मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिहाज से अहम हैे.
स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिसके चलते हो-हल्ला मचा हुआ है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरफराज को टीम में शामिल नहीं करने पर निराशा जताई थी. ओवैसीन ने पूछा था कि सरफराज खान को इंडिया ए के लिए भी क्यों नहीं चुना गया.
अब पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद की एंट्री हो गई है. शमा ने इस पूरे मामले को एक तरह से धार्मिक एंगल से जोड़ दिया. शमा ने सरफराज खान के टीम में सेलेक्शन न होने को लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा. शमा ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से चयन नहीं किया गया? बस ये पूछ रही हूं. हम जानते हैं कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं.'
सरफराज खान ने आखिरी बार नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के लिए खेला था. सरफराज ने शारीरिक रूप से खुद को मजबूत बनाया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन मौका नहीं मिला. फिर उनका सेलेक्शन इंग्लैंड दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए नहीं हुआ.
...जब रोहित शर्मा को लेकर की थी टिप्पणी कांग्रेस नेता शमा अपने पोस्ट/बयानों के चलते पहले भी भी सुर्खियों में रही हैं. शमा ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा के फिटनेस पर सवाल उठाते हुए बॉडी शेमिंग की थी. शमा के ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था और माफी मांगी थी. जब फाइनल में रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर भारतीय टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई, तो शमा ने 'हिटमैन' की जमकर प्रशंसा की थी.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











