
क्या रोहित-कोहली के खेल को 'जंग' लग गई है? आलोचनाओं पर क्या बोले टीम इंडिया के बैटिंग कोच
AajTak
IND vs AUS: पर्थ में खेले गए पहले वनडे में फ्लॉप रहने के बावजूद बैटिंग कोच सितांशु कोटक का कहना है कि दोनों पूरी तरह फॉर्म में हैं. एडिलेड में अगले मैच में ये दिग्गज जलवा दिखाने को तैयार हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अपनी परंपरागत धाक नहीं दिखा पाए, लेकिन टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक उनकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं. कोटक का मानना है कि रोहित और कोहली लंबे अनुभव और लगातार अभ्यास के चलते अच्छी फॉर्म में हैं और आगामी मैचों में टीम के लिए अहम योगदान देंगे. सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में गुरुवार को है.
पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद कोटक ने भरोसा जताया कि वरिष्ठ खिलाड़ी पर किसी भी तरह की जंग (rustiness) का असर नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि रोहित और कोहली की बल्लेबाजी में कोई सुस्ती या धीमापन है. उन्होंने आईपीएल खेला और उनकी तैयारी बहुत अच्छी रही. दोनों के पास बहुत अनुभव है, इसलिए उन्हें समय के साथ खेल में उतरने की जरूरत है.'
टीम प्रबंधन रोहित और कोहली के प्रशिक्षण और फिटनेस से लगातार अपडेट रहा है. कोटक ने बताया, 'हम जानते थे कि वे क्या तैयारी कर रहे हैं और उनकी फिटनेस स्थिति कैसी है. कभी-कभी वे नेशनल क्रिकेट अकादमी भी जाते हैं, जहां से हमें उनकी प्रैक्टिस और फिटनेस रूटीन के बारे में वीडियो और अपडेट मिलते रहते हैं.'
'सीनियर्स के मामलों में हमेशा हस्तक्षेप करना जरूरी नहीं'
कोटक ने यह भी स्पष्ट किया कि वरिष्ठ खिलाड़ियों के मामलों में हमेशा हस्तक्षेप करना जरूरी नहीं होता. उन्होंने कहा, 'यदि वे सही तरीके से तैयारी कर रहे हैं और आप जरूरत से ज्यादा दखल देते हैं, तो यह सही नहीं होता. ऐसे खिलाड़ियों के लिए सही समय पर ही हस्तक्षेप करना चाहिए.'
पहले वनडे में रोहित शर्मा केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि विराट कोहली शून्य पर आउट हुए. ऐसे प्रदर्शन के बावजूद कोटक ने इस पर कोई चिंता व्यक्त नहीं की और कहा कि इन खिलाड़ियों की काबिलियत और अनुभव उन्हें अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा देता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि खिलाड़ियों को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और टीम की जीत के लिए योगदान देने की मानसिकता बनाए रखनी चाहिए.













