
कौन हैं भारतीय मूल के नील बासु, जो बन सकते हैं लंदन पुलिस कमिश्नर
Zee News
भारतीय मूल के ब्रिटिश पुलिस अधिकारी नील बासु लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त या स्कॉटलैंड यार्ड के प्रमुख बन सकते हैं. ब्रिटेन की राजधानी लंदन के पुलिस आयुक्त का पद गुरुवार को खाली हो गया.
नई दिल्लीः भारतीय मूल के ब्रिटिश पुलिस अधिकारी नील बासु लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त या स्कॉटलैंड यार्ड के प्रमुख बन सकते हैं. ब्रिटेन की राजधानी लंदन के पुलिस आयुक्त का पद गुरुवार को खाली हो गया. इस पद पर काबिज होने वाली पहली महिला क्रेसिडा डिक ने इस्तीफा दे दिया, क्योंकि लंदन के मेयर सादिक खान ने उन पर विश्वास खो दिया था.
भारतीय डॉक्टर के बेटे हैं अनिल कांति कोलकाता के एक भारतीय डॉक्टर पिता और वेल्श मां के बेटे, अनिल कांति 'नील' बासु (53) सहायक आयुक्त रैंक, कुछ समय के लिए एक उच्च श्रेणी के अधिकारी, यार्ड में एक उभरते हुए सितारे रहे हैं.
More Related News
