
कोलंबिया पर आरोपों के बाद राष्ट्रपति पेट्रो से ट्रंप की हुई लंबी बातचीत, ड्रग नीति और भविष्य की बैठक पर बनी सहमति
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप और कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के बीच पहली बार फोन वार्ता हुई, जिससे दोनों देशों के संबंधों में सुधार की उम्मीद जगी है. पिछले महीनों में ट्रंप ने पेट्रो पर कोलंबिया को अमेरिका की ओर कोकीन भेजने का आरोप लगाया था और प्रतिबंध लगाए थे, जिससे द्विपक्षीय संबंध तनावपूर्ण थे.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के बीच लगभग 45 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई, जिसे दोनों देशों के रिश्तों में संभावित बदलाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. यह बातचीत ट्रंप के फिर से सत्ता संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली सीधे बातचीत थी, खासकर ऐसे समय जब ट्रंप ने कोलंबिया पर कड़े आरोप लगाए थे.
हाल के महीनों में दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे. ट्रंप ने पेट्रो पर कोलंबिया को “कोकीन बनाने और उसे अमेरिका भेजने” का आरोप लगाया था और सैन्य कार्रवाई की संभावनाओं पर भी विचार व्यक्त किया था.
अक्टूबर 2025 में ट्रंप प्रशासन ने पेट्रो, उनके परिवार और एक कोलंबियाई अधिकारी के खिलाफ ड्रग व्यापार में शामिल होने के आरोपों के चलते प्रतिबंध लगाए थे. इसके अलावा, सितंबर 2025 में कोलंबिया को नारकोटिक्स नियंत्रण में विफल देश घोषित किया गया था, जिसने दोनों देशों के बीच सहयोग को गंभीर झटका पहुंचाया था.
यह भी पढ़ें: 'हथियार छोड़ने की कसम ली थी, लेकिन देश के लिए फिर उठाऊंगा बंदूक...', मादुरो के बाद पेट्रो का ट्रंप को खुला चैलेंज
अब बातचीत में दोनों नेताओं ने अपने मतभेदों को खुले मन से चर्चा की और इसे सम्मानजनक तथा रचनात्मक बताया गया. ट्रंप ने इस वार्ता की प्रशंसा की और व्हाइट हाउस में शिखर बैठक की योजना बनने की पुष्टि की. पेट्रो ने कहा कि उन्होंने संवाद फिर से शुरू करने का आग्रह किया है और दोनों राष्ट्रों के बीच काम जारी रखना चाहिए.

'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' की तर्ज पर एक और नारा दिया गया है- मेक अमेरिका हेल्दी अगेन. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन अब फ्लिप्ड फूड पिरामिड पर जोर दे रहा है, जिसमें प्रोटीन सबसे ऊपर होगा. अमेरिका को वाकई इस मुहिम की जरूरत भी है. हर तीन में एक एडल्ट ओवरवेट है, जबकि यहीं पर बड़ी आबादी खाने के लिए सूप किचन पर निर्भर है.

डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि ग्रीनलैंड पर उनका कंट्रोल हो. लेकिन मुश्किल ये है कि यह बर्फीला देश पहले से ही डेनमार्क का है. ग्रीनलैंडर्स भी नहीं चाहते कि वे अमेरिका का हिस्सा बनें. ऐसे में एक देश पर कब्जे के लिए जो-जो तरीके हैं, उनपर अमेरिका चलना शुरू भी कर चुका, फिर चाहे वो अलगाववाद की चिंगारी लगाना हो, या सुरक्षा का भरोसा देना.

हाल में एक सैन्य ऑपरेशन चलाते हुए अमेरिका ने वेनेजुएला के लीडर निकोलस मादुरो को अरेस्ट कर लिया. नशे की तस्करी का आरोप लगाकर यूएस ने न केवल वेनेजुएला के स्टेट हेड को उठाया, बल्कि साफ कर दिया कि वो इस देश में स्थिरता आने तक रुकेगा. अब डोनाल्ड ट्रंप ने एक और ऐलान कर दिया है, जो आर्थिक साम्राज्यवाद का संकेत है.

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में हुई बातचीत में ड्रग तस्करी और वेनेजुएला जैसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा हुई. ट्रंप ने पहले पेट्रो को 'बीमार आदमी' कहकर धमकाया था, लेकिन अब उन्होंने पेट्रो को अच्छा इंसान बताया और व्हाइट हाउस में उनसे मिलने जा रहे हैं.

ईरान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. गिरती मुद्रा, डूबती अर्थव्य़वस्था और बढ़ती मंहगाई के खिलाफ बीते कुछ दिनों से ईरान में जगह जगह बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच ईरान के दक्षिण-पश्चिमी इलाम प्रांत के अबदानान शहर से ऐसे ही एक प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई है. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर यहां के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों में नाराजगी इस बात से है कि लागातर गिरती मुद्रा उनकी जमा-पूंजी को पूरी तरह खत्म कर रही है. बता दें ये तस्वीरें सोशल मीडिया से आई हैं. जिसकी पुष्टि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने की है. जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से चल रहे इस प्रदर्शन में 28 लोगों की मौत तक हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं और करीब एक हज़ार से अधिक लोग हिरासत में हैं.

अमेरिका के फॉरेन एजेंट्स रजिस्ट्रेशन एक्ट के दस्तावेज से पता चला है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान डर गया था. जंग रोकने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका में अपने राजदूतों के जरिए लॉबिंग की थी. इसके तहत अमेरिका में शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों, सांसदों, पैंटागन और विदेश विभाग के अफसरों के साथ करीब 60 बार संपर्क किया था.

नॉर्थ अटलांटिक सागर में अमेरिका ने रूस के एक टैंकर जहाज को जब्त किया है. रूस ने इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताया है. व्हाइट हाउस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिका अपने सभी प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करेगा. इस बयान से जाहिर होता है कि अमेरिका इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और अपनी नीतियों पर अडिग है.






