
'कोई आपसे नाराज है, मगर आप इतने विशाल हैं... संभाल लेंगे', ट्रंप के टैरिफ पर PM मोदी से बोले फिजी के प्रधानमंत्री
AajTak
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाए जाने के संदर्भ में फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगाममादा राबुका ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात में कहा कि 'कोई आपसे खुश नहीं है, लेकिन भारत इतना विशाल है कि इसे संभाल लेगा.'
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगाममादा राबुका भारत दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को नई दिल्ली के सप्रू हाउस में इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (ICWA) द्वारा आयोजित ‘ओशन ऑफ पीस’ लेक्चर में हिस्सा लिया. इस दौरान दर्शकों के साथ बातचीत में राबुका ने बिना नाम लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके द्वारा भारत पर लगाए गए 50% पर तंज कसा.
उन्होंने कहा, 'मैंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल की मुलाकात में अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाए जाने के संदर्भ में बताया कि कोई आपसे बहुत खुश नहीं है. लेकिन आप इतने बड़े हैं (भारत के संदर्भ में) कि इन परेशानियों का सामना कर लेंगे.' बता दें कि अमेरिका ने भारत के रूसी तेल खरीदने के कारण 25% अतिरिक्त शुल्क सहित भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लगाया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा. इससे झींगा, परिधान, चमड़ा और रत्न-आभूषण जैसे श्रम-प्रधान निर्यात क्षेत्र प्रभावित होंगे.
भारत और फिजी के बीच हुए 7 समझौते
राबुका रविवार को तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी भारत यात्रा का उद्देश्य समुद्री सुरक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, डिजिटल प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करना है. पीएम मोदी और फिजी के प्रधानमंत्री राबुका के बीच सोमवार को व्यापक बातचीत हुई, जिसमें रक्षा सहयोग को बढ़ाने और एक शांतिपूर्ण, समावेशी इंडो-पैसिफिक के लिए संयुक्त रूप से काम करने की योजना बनाई गई. दोनों देशों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
#WATCH | Delhi | Fijian PM Sitiveni Ligamamada Rabuka says, "...The recent announcements of the tariffs (by the United States)...I told him (PM Modi) the other day, somebody is not very happy with you, but then you are big enough to weather those discomforts..." (26.08) pic.twitter.com/RNLqywxpPY
यह भी पढ़ें: 'ये अमेरिकी इतिहास का सबसे मूर्खतापूर्ण कदम...', टॉप इकोनॉमिस्ट बोले- ट्रंप टैरिफ ने खुद BRICS को जीत दिलाई

NATO बिना अमेरिका के युद्धाभ्यास कर रहा है. यानी अब वर्ल्ड ऑर्डर बिना अमेरिका के तय हो रहा है और इसे बर्दाश्त करना उसके लिए मुश्किल हो रहा है. इसलिए अमेरिका अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किसी को टैरिफ की धमकी दे रहा है, किसी को युद्ध की धमकी दे रहा है.अब अमेरिका ने ईरान पर हमला ना करने के बदले अपनी कई शर्तें मानने की चेतावनी दी है. ऐसे में सवाल है क्या अमेरिका अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकता है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.










