
कैप्टन अमरिंदर सिंह और कांग्रेस में तेज हुआ घमासान, पार्टी ने बताई सीएम पद से हटाने की वजह
Zee News
कांग्रेस ने आखिरकार ये बता ही दिया कि अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री के पद से क्यों हटाया गया. जवाब सुन कैप्टन ने भी पार्टी हाईकमान पर पलटवार किया है.
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में सियासी संग्राम जारी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा और बताया कि विधायकों के कहने पर कैप्टन को पंजाब के सीएम पद से हटाया गया था. I have won every election in Punjab since 2017. It was not the people who'd lost trust in me. Entire affair was orchestrated by Navjot Singh Sidhu & his aides. Don't know why they're allowing him to dictate terms even now: Former Punjab CM Captain Amarinder Singh
सुरजेवाला ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, 'जब कोई मुख्यमंत्री विधायकों का विश्वास खो दे तो उसे अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. 79 में से 78 विधायकों ने कांग्रेस हाईकमान को लिखा था कि सीएम को बदल देना चाहिए. अगर हम सीएम नहीं बदलते तो इसे तानाशाही कहते. एक तरफ 78 विधायक और एक तरफ अकेला मुख्यमंत्री.'

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










