
कुरान का अपमान करने वाले शख्स को भीड़ ने थाने में घुसकर लगा दी आग, मौत
Zee News
आरोप के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. हालांकि, घटना की खबर इलाके में फैलते ही भीड़ पुलिस थाने पर जमा हो गई. भीड़ ने पुलिस से आरोपी को सौंपने की मांग की.
नई दिल्लीः पाकिस्तान के पंजाब के ननकाना साहिब जिले में शनिवार को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किए गए 35 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मीडिया को यह जानकारी दी गई है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, पीड़ित पर पवित्र कुरान का अपमान करने का आरोप लगाया गया था, जबकि स्थानीय लोगों ने दावा किया कि वह 'जादू टोना' में शामिल था.
थाने में घुसकर मार डाला आरोप के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. हालांकि, घटना की खबर इलाके में फैलते ही भीड़ पुलिस थाने पर जमा हो गई. भीड़ ने पुलिस से आरोपी को सौंपने की मांग की. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में भीड़ को पुलिस स्टेशन के बड़े गेट को जबरदस्ती खोलते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद भीड़ इमारत में घुस गई.
