
किसी मुस्लिम देश की पहली महिला PM, जिसे रोकने के लिए पाकिस्तानी फौज ने सारी हदें पार कर दी थीं
Zee News
पाकिस्तानी फौज के जुल्म, रुढ़ियों को तोड़कर कैसे महिलाओं के लिए नजीर बनीं थी बेनजीर भुट्टो
नई दिल्लीः महिला जब आजाद ख्याली होती है वो कई लोगों की नजर में चुभती है. क्योंकि कुछ लोगों को महिला का ये अंदाज उनकी झूठी शान में गुस्ताखी करने वाला लगता है। अगर कहीं ये बात पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हो तो हाय तौबा मचना लाजिमी है. लेकिन उसी पाकिस्तान में जहां आए दिन महिलाओं पर जुल्म ढहाए जाते हैं और उन्हें घर से बाहर तक निकलने पर पाबंदियां है. वहीं एक महिला ने सियासत का सबसे ऊंचा ओहदा हासिल किया था. न सिर्फ सियासत में उसने अपना लोहा मनवाया था बल्कि उसके विचारों के खुलेपन के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर थे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की पू्र्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की. जो अपने अंदाज से पाकिस्तान में महिलाओं के लिए नजीर बनीं. आज ही के दिन यानी 21 जून 1953 को बेनजीर का जन्म हुआ था. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से....More Related News
