)
काशी में मोदी, शेयर की तस्वीरें, बोले-देश के विकास के लिए महादेव से मांगा आशीर्वाद
Zee News
प्रधानमंत्री ने पोस्ट के जरिए पूरे दिन के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा-दिन की शुरुआत काजीरंगा नेशनल पार्क से की और चाय के बागान देखे. इसके बाद सुंदर शहर इटानगर गया जहां पर मुझे विशेष स्वागत मिला. जोरहाट में लचित बोड़फुन की प्रतिमा ने मन मोहित कर लिया और वहां पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम का हिस्सा बना. इसके बाद सिलिगुड़ी में उत्साहपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सभी जगह लोगों की हमारी सरकार के लिए प्रशंसा बेहतरीन थी.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी लोकसभा सीट वाराणसी पहुंचे. उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर जानकारी दी है-काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रार्थना की और भगवान महादेव से देश के विकास के लिए आशीर्वाद मांगा. From Kaziranga to Kashi via Arunachal Pradesh and West Bengal!
Prayed at the Kashi Vishwanath Temple and sought Mahadev’s blessings for the progress of India.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










