काबुल बम धमाकों की भारत ने की निंदा, आतंक के खिलाफ दुनिया से की ये अपील
Zee News
Suicide Attack in Kabul Airport: वज़ारते खारज ने बयान जारी कर कहा कि काबुल हमलों ने आतंक और आतंकवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ दुनिया के एकमत से खड़े होने की आवश्यकता को और मज़बूत किया है.
नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास हुए घातक बम धमाकों की कड़ी निंदा की और कहा कि इन धमाकों ने एक बार फिर उस ज़रूरत को उजागर किया है कि आतंक के खिलाफ़ दुनिया को एक साथ आने की जरूरत है. वज़ारते खारज ने बयान जारी कर कहा कि काबुल हमलों ने आतंक और आतंकवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ दुनिया के एकमत से खड़े होने की आवश्यकता को और मज़बूत किया है. We strongly condemn the bomb blasts in Kabul today. Extend our heartfelt condolences to the families of the victims of this terrorist attack. Press Release : मंत्रालय ने हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति ताज़ीयत का इज़हार किया है. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत आज काबुल में हुए बम धमाकों की कड़ी निंदा करता है. हम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति तहेदिल से संवदेना प्रकट करते हैं. मंत्रालय ने कहा, 'हम घायलों के ठीक होने की दुआ करते हैं.'More Related News