
कांग्रेस के वो परिवारवादी सियासतदान जो मोदी राज में हो गए बीजेपी में शिफ्ट
AajTak
कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल होने के बाद इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी नेता लगातार परिवारवादी राजनीति को लेकर निशाना साधते रहे हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सियासत को 'वंशवाद से मुक्त' करने का नेरेटिव गढ़ रही है. पीएम मोदी कई मौकों पर राजनीति में वंशवाद के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं.
हरियाणा के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे और चार बार के विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस को अलविदा कह कर बीजेपी का दामन गुरुवार को थाम लिया है. कुलदीप बिश्नोई को सियासत अपने पिता से विरासत में मिली है, जिसके चलते उनके बीजेपी में एंट्री करते ही वंशवाद की राजनीति फिर से सुर्खियों में आ गई है. हालांकि, कुलदीप बिश्नोई पहले कांग्रेस के परिवारवादी सियासतदान नहीं है, जिन्होंने मोदी राज में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है बल्कि ऐसे नेताओं की फेहरिश्त दिन-ब-दिन काफी लंबी होती जा रही है.
कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल होने के बाद इसलिए चर्चा में हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी नेता लगातार परिवारवादी राजनीति को लेकर निशाना साधते रहे हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सियासत को 'वंशवाद से मुक्त' करने का नेरेटिव गढ़ रही है. पीएम मोदी कई मौकों पर राजनीति में वंशवाद के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं.
पीएम मोदी ने कहा था कि भाजपा में वंशवाद की राजनीति का कोई स्थान नहीं होगा और परिवार के नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टियों को चुनौती मिलती रहेगी. ऐसे में कुलदीप बीजेपी में सदस्यता लेने के बाद क्या अपने बेटे भव्य बिश्नोई का सियासी भविष्य सेट कर पाएंगे यह बड़ा सवाल है.
कुलदीप बिश्नोई
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व नेता कुलदीप बिश्नोई ने गुरुवार को अपने समर्थकों सहित बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्हें पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में सदस्यता दिलाई गई. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के कुलदीप बिश्नोई छोटे बेटे हैं. वह आदमपुर विधानसभा से चार बार विधायक रहे और भिवानी व हिसार से दो बार सांसद भी रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वह देश के अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं, जिनके नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ रहा है.
सुनील जाखड़

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









