
'कमबैक आसान नहीं...', गौतम गंभीर ने करुण नायर को खिलाने पर लगाई मुहर, अर्शदीप सिंह- साई सुदर्शन की भी टेस्ट डेब्यू तय
AajTak
ENG vs IND 1st Test: भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स (हेडिंग्ले) में हो रही है. इस पहले टेस्ट की की प्लेइंग 11 को लेकर गौतम गंभीर ने एक बार फिर संकेत दिए हैं.
England Tour of India 2025: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (लीड्स, हेंडिग्ले) से पूर्व टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को चुनने के संकेत दिए हैं. BCCI द्वारा जारी एक वीडियो में गंभीर ने स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स का स्वागत किया और टीम इंडिया के खिलाड़ियों से बात की. इस दौरान नए कप्तान शुभमन गिल ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों से हर्डल में बात की.
हर्डल में गंभीर ने टीम में शामिल नए खिलाड़ियों साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह का स्वागत किया और कमबैक करने वाले करने वाले करुण नायर की तारीफ की. साई को लेकर गंभीर ने कहा- आपके आखिरी तीन महीने बल्ले से अच्छे गए हैं, ऐसे में उम्मीद करते हैं कि आगे भी चीजें सही रहेंगी. ऐसे में उम्मीद की जाती है कि आपका रेड बॉल करियर भी शानदार रहेगा.
ध्यान रहे साई ने IPL 2025 के 15 मैचों में 759 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले. वहीं उन्होंने 21 छक्के और 88 चौके भी साई सुदर्शन लगाए थे. वह ऑरेन्ज कैप विनर थे.
अर्शदीप को लेकर भी गंभीर ने कहा- आपका व्हाइट बॉल से करियर (टी20 और वनडे) शानदार रहा है, और आप रेडबॉल करियर में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे.
A comeback story with Karun Nair 🔝 P.S. - A special message from KL Rahul 👌#TeamIndia | #ENGvIND | @karun126 | @klrahul pic.twitter.com/PeYCsNtnxv
करुण नायर की गंभीर ने की तारीफ वहीं इस वीडियो में गंभीर ने करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी की जमकर तारीफ की. गंभीर ने कहा- कमबैक करना आसान नहीं होता है, वो खिलाड़ी जिसने आज से 7 साल पहले कमबैक किया हो और पिछले कुछ सालों में खूब रन बनाए हों. उनका एटीट्यूड भी ऐसा रहा कि उन्होंने कभी यह नहीं माना कि वह खत्म हो चुके हैं. यही कुछ चीजें होती हैं, जो आपको लगातार इंस्पायर करती हैं.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को बाहर रखे जाने पर पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने कड़ा सवाल उठाया है. हालिया प्रदर्शन और घरेलू फॉर्म के बावजूद इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने से टीम चयन पर बहस तेज हो गई है, जबकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी भी शुरुआती दबाव में नजर आई.

विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत को रनचेज़ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन हर्षित राणा की साहसी बल्लेबाज़ी और केएल राहुल की सूझबूझ ने टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने वाले हर्षित राणा ने आलोचकों को जवाब दिया और भारत ने 2026 की विजयी शुरुआत की.










