कप्तान शुभमन गिल ICU में एडमिट... कोलकाता टेस्ट में अब खेलना मुश्किल
AajTak
शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम की कप्तानी करते दिखे. शुभमन को गर्दन में ऐंठन महसूस हुआ था और वो मैदान छोड़कर चले गए थे.
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकताा के ईडन गार्डन्स में खेल रही है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. कप्तान शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन के कारण भारत की पहली पारी में 4 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. शुभमन फिर बाद में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. ऐसे में भारतीय टीम की पहली पारी 189 के स्कोर पर 9वां विकेट गिरते ही समाप्त हो गई.
यह भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत... दूसरे दिन विकेटों का पतझड़, साउथ अफ्रीका का स्कोर 93/7
शुभमन गिल के अब इस मैच के बचे हुए हिस्से से बाहर होने की पूरी संभावना है. शुभमन को दूसरे दिन (15 नवंबर) के खेल के बाद स्ट्रेचर पर वुडलैंड्स अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार शुभमन को ICU में भर्ती किया गया है. अस्पताल ने उनके इलाज के लिए सभी जरूरी कदम उठा लिए हैं. उनके स्कैन और MRI टेस्ट भी पूरे कर लिए गए हैं. गिल को गर्दन और उसके आसपास के हिस्सों में दर्द की शिकायत थी, इसी कारण उन्हें निगरान के लिए ICU में रखा गया हैयहालांकि राहत की बात यह है कि उनकी स्थिति स्थिर है.
टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप शॉट खेलते समय शुभमन गिल अचानक तीव्र दर्द महसूस किया. उस शॉट को खेलने बाद ही शुभमन अपनी गर्दन के बाएं हिस्से को पकड़ते हुए नजर आए और फिजियो को बुलाया.
प्रारंभिक उपचार के बाद टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल को तुरंत मैदान से बाहर बुलाने का फैसला किया. दर्द की वजह से उनके लिए गर्दन हिलाना भी मुश्किल हो गया था. ड्रेसिंग रूम में उन्हें नेक कॉलर लगाकर इलाज दिया गया, लेकिन उनकी तकलीफ कम नहीं हुई. अस्पताल ले जाते समय शुभमन सर्वाइकल कॉलर में दिखे. मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें अब निगरानी में रखा गया है और चोट की गंभीरता जानने के लिए हॉस्पिटल में आगे की जांच की जाएगी.
दिन के खेल के बाद भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने शुभमन गिल चोट की गंभीरता पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा, 'पहले हमें यह समझना होगा कि उन्हें गर्दन में जकड़न कैसे हुई. हो सकता है यह सिर्फ पिछली रात की खराब नींद का असर हो. इसे हम वर्कलोड से जोड़कर नहीं देख रहे.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












