
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बदली-बदली नजर आएगी भारतीय टीम, ये 5 खिलाड़ी बाहर, ODI स्क्वॉड में इनकी एंट्री
AajTak
ऑस्ट्रेलिया दौरे के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. ये दोनों दिग्गज 15 सदस्यीय वनडे टीम में चुने गए हैं. रोहित और कोहली ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
भारतीय टीम को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 4 अक्टूबर (शनिवार) को हुआ. टी20 टीम में तो ज्यादा बदलाव नहीं हुए, लेकिन ओडीआई स्क्वॉड बदला-बदलना नजर आ रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभालते नजर आएंगे. शुभमन को रोहित शर्मा की जगह भारत की वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वहीं श्रेयस अय्यर को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. यानी वनडे क्रिकेट में अब भारतीय टीम की लीडरशिप में बदलाव हुआ है.
यह भी पढ़ें: Respect तो बनती थी... रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना किसी सरप्राइज से कम नहीं, BCCI पर उठ रहे सवाल
भारतीय टीम ने अपना आखिरी ओडीआई मैच आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था. तब फाइनल में रोहित शर्म की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की भारतीय टीम में शामिल पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इनमें रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और ऋषभ पंत शामिल हैं.
हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत पूरी तरह फिट नहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी से उबर रहे हैं और वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. जबकि मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को ड्रॉप किया गया है. इन पांचों के स्थान पर यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल को वनडे टीम में चुना गया है.
विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को तो ओडीआई क्रिकेट का तनिक अनुभव नहीं है और वो अब तक इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल ने अब तक केवल 1 ओडीआई मुकाबला खेला है. बाकी के 10 खिलाड़ी जो वनडे टीम में चुने गए हैं, वो आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का भी पार्ट थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












