
ऑनलाइन गेम में हारे पैसों को चुकाने के लिए दुकान में 6 लाख की चोरी, 9 साल पुराना कर्मचारी गिरफ्तार
AajTak
नागपुर में एक कपड़े की दुकान में 6 लाख की चोरी के मामले में पुलिस ने उसी दुकान के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कहा कि वो ऑनलाइन रम्मी में काफी पैसे हार गया था जिसे चुकाने के लिए उसने ये चोरी की. बता दें कि आरोपी बीते 9 सालों से उस दुकान में काम कर रहा था.
नागपुर में एक कपड़े की दुकान से 6 लाख रुपये की चोरी करने के आरोप में वहीं काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया आरोपी पिछले नौ सालों से उसी दुकान में काम कर रहा था. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने ऑनलाइन रम्मी खेलते हुए 40,000 रुपये का कर्ज चुकाने के लिए यह चोरी की थी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 साल के भारत के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, उसने 30 जनवरी से 1 फरवरी के बीच दुकान से 5.96 लाख रुपये चुराए. पकड़े जाने से बचने के लिए उसने दुकान की टीन की छत को नुकसान पहुंचाकर इसे एक बाहरी चोरी की वारदात दिखाने की कोशिश की.
पुलिस को सबसे पहले शक तब हुआ जब छत पर किसी बाहरी व्यक्ति के पैरों के निशान या उंगलियों के निशान नहीं मिले. जांच में यह भी पाया गया कि चोरी की घटना में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था, जिससे संदेह गहराता गया. इसके बाद पुलिस ने दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की और भारत हेडाऊ पर शक हुआ.
पूछताछ के दौरान हेडाऊ ने चोरी की बात कबूल कर ली. पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 5.93 लाख रुपये बरामद कर लिए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने यह कदम अपने कर्ज को चुकाने के लिए उठाया था, लेकिन उसकी योजना नाकाम रही.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. यह घटना ऑनलाइन जुए की लत के खतरों को भी उजागर करती है.

MGNREGA के स्थान पर विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 को लोकसभा में पारित कर दिया गया है. इस बिल को पारित करने के दौरान विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया और बिल की कॉपी फाड़ दी. इस नए बिल का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को और बेहतर बनाना है ताकि बेरोजगारी कम हो और ग्रामीण इलाकों के विकास को बढ़ावा मिले. यह बिल भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर सियासी तपिश गर्म है, लेकिन शरद पवार मुंबई से दूरी बनाए हुए हैं. कांग्रेस के EVM के मुद्दे से पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एक तरफ किनारा कर लिया और अपने सांसदों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं. ऐसे में सवाल उठता है कि शरद पवार की पार्टी के मन में चल क्या रहा है?

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य मुख्य शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा T-20 मैच रद्द हो गया. वजह विजिबिलिटी कम होना बताई गई. जिसके बाद धुंध और प्रदूषण को लेकर बहस छिड़ गई. देखिए रिपोर्ट.










