
'ऐसे कौन लीव करता है...', पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान कर बैठे 'महाब्लंडर', लोग उड़ा रहे मजाक
AajTak
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे वन-डे मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान से बड़ी चूक हो गई. जिसके बाद क्रिकेट फैन्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. दरअसल, रिजवान इस मैच में बिना खाता खोले ही अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वह जेडन सील्स की इन-स्विंग गेंद को गलत समझ बैठे और उसे छोड़ दिया. जो स्विंग होकर सीधे स्टंप्स से टकरा गई.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वन-डे मैच में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान से 'महाब्लंडर' हो गया, इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. रिजवान पहली ही गेंद पर आउट हो गए . जिस तरह वो आउट हुए, वो बेहद अजीबोगरीब तरीका रहा.
दरअसल, 8 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान रिजवान क्रीज पर आए और तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर बोल्ड हो गए. फॉर्म में चल रहे जेडन सील्स ने पहले अब्दुल्ला शफीक को पवेलियन भेजा और उसके बाद रिजवान को अगली ही गेंद पर बोल्ड कर चलता किया. यानी रिजवान गोल्डन डक पर आउट हुए.
2.5 💥𝙒𝙄𝘾𝙆𝙀𝙏 :🎳🎯 Jayden Seales to Rizwan, out Bowled!! Rizwan b Jayden Seales 0(1)🎯🇵🇰🔰 pic.twitter.com/A6nxUygBDL
रिजवान ने सील्स की इन-स्विंग गेंद को छोड़ दिया. उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और गेंद स्टंप्स के ऊपर जा लगी. उनके इस तरीके से आउट होने के बाद क्रिकेट फैन्स उनका जमकर मजाक उड़ा रहे है. फैन्स ने तो इसे साल का सबसे खराब लीव भी बता दिया है.
मोहम्मद रिजवान के लिए यह सीरीज बेहद निराशजनक रही है. उन्होंने इस सीरीज में 3 मैचों में 63.89 के एवरेज से सिर्फ 69 रन बनाए हैं. जेडन सील्स ने इस मैच में मात्र 18 रन देकर सर्वाधिक 6 विकेट झटके. उन्हें इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया.
क्या रहा वेस्टइंडीज-पाकिस्तान तीसरे ODI का रिजल्ट?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












