
एसी, वॉटर कूलर, लग्जरी वॉशरूम, शानदार कमरे...जमीन के नीचे सुरंगों में ऐसी है हमास की दुनिया, देखें Video
AajTak
पिछले ढाई महीने से इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में गाजा पट्टी तबाह हो चुका है. इजरायली सेना द्वारा चलाए जा रहे मिलिट्री ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आम लोग और आतंकी मारे गए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेस हमास के आतंकी मंसूबों के सूबत पूरी दुनिया को दिखा रही है. इसे साबित करने के लिए लगातार वीडियो और तस्वीरें जारी कर रही है.
एक तरफ दुनिया के कई देश इजरायल से युद्धविराम की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इजरायल डिफेंस फोर्सेस गाजा में अपना मिलिट्री ऑपरेशन तेज कर चुकी है. नॉर्थ और साउथ गाजा में स्थित हमास के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के साथ ही आईडीएफ के जवान उनके नापाक मूंसबों से जुड़े सबूत दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में इजरायली सेना ने जमीन में दर्जनों मीटर नीचे सुरंगों में बने हमास के हेडक्वार्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इजरायल डिफेंस फोर्सेस के एक्स हैंडल (ट्विटर) पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास ने किस तरह से सुनियोजित तरीके से सुरंगों में अपनी दुनिया बसा रखी है. 7 अक्टूबर किए गए हमले से पहले उन्हें पता था कि इजरायल इसका बदला जरूर लेगा. इजरायली सेना की बमबारी और रॉकेट हमलों से बचने के लिए हमास ने अपना हेडक्वार्टर जमीन की गहराई में बने सुरंगों में बना लिया था. इनमें वो हर सुख-सुविधाएं मौजूद हैं, जो वहां के आम लोगों को भी नसीब नहीं है.
हमास के उत्तरी ब्रिगेड के कमांडर अहमद अंडूर के घर तक जाने वाले शाफ्ट से जुड़े इन सुरंगों में दो तल बनाए गए हैं. यहां से कई सुरंग आपस में आकर जुड़ते हैं, जो कि अस्पतालों, स्कूलों औ मस्जिदों के नीचे जाकर खुलते हैं. सुरंग में बने इस हेडक्वार्टर में आतंकियों के लिए जरूरी सभी चीजों के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद भी रखे गए हैं. इसमें एसी, वॉटर कूलर, लग्जरी टॉयलेट, बाथरूम, एयरटैंक और बेहतरीन रूम भी मौजूद हैं. सुरंगों में बिजली की पूरी व्यवस्था की गई है, जिसके लिए तार बिछाए गए हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देख सकते हैं...
गाजा के अंदर हमास ने सुरंगों का जाल बिछा रखा है. कुछ दिन पहले भी एक सुरंग का खुलासा करते हुए इजरायल ने हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया था. इसमें देखा जा सकता है कि एक कार टनल के अंदर चल रही है, जिसमें दो लोग सवार हैं. इजरायल का दावा है कि ये वीडियो हमास लीडर याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार का है. वह कार में बैठकर गाजा में इरेज क्रॉसिंग के पास सुरंग के जरिए ट्रैवल कर रहा है. इरेज क्रॉसिंग से 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टनल नेटवर्क 4 किलोमीटर लंबा बताया गया.
आईडीएफ का दावा है कि इस टनल नेटवर्क का इस्तेमाल गाजा के लोग इजराइली अस्पतालों में काम करने या इलाज कराने के लिए करते थे. लेकिन हमास के आतंकियों ने इस पर कब्जा करके आतंकी गतिविधियों को लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इस सुरंग को हमास नेता याह्या सिनवार के भाई और खान यूनिस बटालियन के कमांडर मोहम्मद सिनवार के नेतृत्व बनाया गया था. गाजा में स्थित टनल नेटवर्क हमास के लिए बंकर का काम कर रहे हैं. वे वहां छिपकर इजरायली सेना पर गोरिल्ला अटैक कर रहे हैं.
गाजा पट्टी में 154 इजरायली सैनिकों की जा चुकी है जान

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.








