
एशेज से पहले फिर जागा सैंडपेपर का 'जिन्न'... स्टीव स्मिथ ने मोंटी पनेसर का नाम लेकर उड़ाया मजाक
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने एशेज से पहले मोंटी पनेसर के Sandpapergate वाले तंज का जवाब उनकी 2019 की वायरल Celebrity Mastermind क्विज़ शो क्लिप उठाकर दिया. स्मिथ ने पनेसर के गलत जवाबों—एथेंस को जर्मनी बताना, ओलिवर ट्विस्ट को सीजन कहना, अमेरिका को शहर मानना... का ज़िक्र कर कहा कि ऐसी टिप्पणियों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता...
शुरुआती एशेज टेस्ट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर पर ऐसा तंज कसा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस हंसी से गूंज उठी. मौका था पनेसर की उस टिप्पणी का जवाब देने का, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों और मीडिया से कहा था- स्मिथ को 2018 की बॉल टैंपरिंग (Sandpapergate) याद दिलाते रहो, उन्हें दोषी महसूस करवाओ.
... लेकिन स्टीव स्मिथ ने जवाब Sandpapergate पर नहीं दिया… उन्होंने पनेसर की एक और 'वायरल' घटना उठाकर पूरा माहौल बदल दिया.
‘मास्टरमाइंड’ से सीधा हमला!
जब एक पत्रकार ने स्मिथ से पनेसर की टिप्पणी पर सवाल पूछा तो ऑस्ट्रेलियाई स्टार हंसते हुए बोले- 'मैं थोड़ा ऑफ-टॉपिक जाऊंगा… यहां कितनों ने ‘मास्टरमाइंड’ में मोंटी पनेसर को देखा है? अगर नहीं देखा है तो देखिए, बड़ा मजेदार है.'
Monty Panesar said England should reignite Sandpaper-gate during the Ashes... Steve Smith came prepared. 😂 pic.twitter.com/Kspp5nuBXv
फिर स्मिथ ने प्रहार करते हुए कहा- 'कोई अगर ये मानता है कि एथेंस जर्मनी में है या ओलिवर ट्विस्ट एक सीजन है और अमेरिका एक शहर है… तो उसकी बातों का मुझ पर असर नहीं होता.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












