एशेज में फिर बवाल... रूट ने लाबुशेन का पकड़ा कैच तो भड़का विवाद, VIDEO
AajTak
एशेज 2025 के मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन का विवादित आउट एक बार फिर अंपायरिंग और DRS पर बहस का कारण बना. जोश टंग की गेंद पर जो रूट के लो कैच को लेकर रिप्ले स्पष्ट नहीं थे, लेकिन थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज़ को आउट करार दिया. इस फैसले से लाबुशेन काफी निराश दिखे.
एशेज 2025 में एक बार फिर विवाद देखने को मिला, जब मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन का एक विवादित आउट चर्चा का केंद्र बन गया. इस फैसले ने एक बार फिर इस सीरीज़ में अंपायरिंग और तकनीक को लेकर बहस को हवा दे दी.
दरअसल, लाबुशेन को 8 रन के निजी स्कोर पर जोश टंग की गेंद पर स्लिप में जो रूट ने लो कैच पकड़कर आउट किया. इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ लाबुशेन अपने स्थान पर डटे रहे, जिसके बाद मैदानी अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा. इसके बाद जो कुछ हुआ, उसने इस एशेज सीरीज़ पर छाए विवाद को और गहरा कर दिया.
दूसरी बार इसी अंदाज में हुए आउट
यह मैच में दूसरी बार था जब जोश टंग ने लाबुशेन को आउट किया, और एक बार फिर लगभग उसी अंदाज़ में. ऑफ स्टंप के बाहर अच्छी लेंथ पर डाली गई गेंद पर टंग को पिच से हल्की मूवमेंट मिली. पूरी तरह आगे न बढ़ते हुए लाबुशेन ने रक्षात्मक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का हल्का किनारा लिया और पहले स्लिप में खड़े जो रूट की ओर नीचे की तरफ गई.
जानें क्यों हुए बवाल
जो रूट ने तेजी से झुकते हुए गेंद को ज़मीन से कुछ इंच ऊपर लपक लिया. बड़े स्क्रीन पर दिखाए गए रिप्ले स्पष्ट नहीं थे. कुछ एंगल्स से ऐसा लगा कि गेंद शायद रूट के हाथों में आने से पहले ज़मीन को छू गई हो. इससे दर्शकों, कमेंटेटर्स और खिलाड़ियों के बीच मतभेद पैदा हो गए.













