
'उन्होंने निराश किया...', लीड्स टेस्ट में हार के बाद रवींद्र जडेजा पर भड़के संजय मांजरेकर, इस गेंदबाज का किया बचाव
AajTak
संजय मांजरेकर पहले भी रवींद्र जडेजा पर निशाना साध चुके हैं. हालांकि उन्होंने कुछ मौकों पर जडेजा की तारीफ भी की. मांजरेकर ने साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान जडेजा को 'बिट्स एंड पीसेज' वाला क्रिकेटर कहा था.
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. इस मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का गेंद से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. जडेजा ने इस मुकाबले में सिर्फ 1 विकेट लिया. लेकिन इसके लिए उन्होंने 172 रन खर्च किए.
'प्रसिद्ध कृष्णा को निशाना बना सही नहीं...'
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रवींद्र जडेजा पर निशाना साधा है. मांजरेकर ने लीड्स टेस्ट मैच में जडेजा के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए उनसे बेहतर खेल की उम्मीद जताई है. मांजरेकर ने कहा कि वह जडेजा की आलोचना जरूर करेंगे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा गेंदबाजों को निशाना बनाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैच के आखिरी दिन जडेजा पिच से लाभ उठा सकते थे, लेकिन इतने अनुभव के बावजूद वह कमाल नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की हार अति उत्साह का नतीजा? विराट-रोहित के बिना मिशन इंग्लैंड अधूरा
संजय मांजरेकर ने जियो हॉटस्टार पर कहा, 'प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों की ज्यादा आलोचना करना ठीक नहीं है. उनमें सुधार की संभावना साफतौर नजर आती है, लेकिन मैं रवींद्र जडेजा की आलोचना करूंगा. मैच का आखिरी दिन था और पिच पर उनके लिए रफ पैच थे, जिन्हें वो भुना सकते थे. इतने अनुभवी खिलाड़ी से हमें और ज्यादा उम्मीद होती है.'
संजय मांजरेकर ने कहा कि लीड्स की पिच जडेजा के लिए अनुकूल थी, लेकिन फिर भी वो कोई खास असर नहीं छोड़ पाए. संजय मांजरेकर का मानना है कि एक अनुभवी खिलाड़ी से प्रभावशाली प्रदर्शन की अपेक्षा की जाती है. गौरतलब है कि जडेजा लीड्स टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल इकलौते स्पिनर थे.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.












