
उन्मुक्त चंद Big Bash League में धमाल मचाने उतरेंगे, एरॉन फिंच की टीम का होंगे हिस्सा
AajTak
भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद अब बिग बैश लीग (BBL) में खेलते दिखेंगे. उन्मुक्त यह उपलब्धि हासिल करने वाले उन्मुक्त पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं.
भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद अब बिग बैश लीग (BBL) में खेलते दिखेंगे. उन्मुक्त यह उपलब्धि हासिल करने वाले उन्मुक्त पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं. दरअसल, बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेटर्स को बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति दे रखी है. लेकिन भारत के अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू पुरुष क्रिकेटरों को इसमें भाग लेने की इजाजत नहीं है. India U19✔️ India A ✔️ IPL ✔️ Next stop for @unmuktchand9 is @BBL Hear from our newest signing now! #GETONRED pic.twitter.com/57NgvhAahP

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











