
उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, इस भयंकर ठंड में बीमारियों से बचना चाहते हैं तो ना करें ये गलतियां
AajTak
पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है. इस मौसम में खांसी-जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां आम है जो आपको जरा सी लापरवाही से भी हो सकती हैं. ऐसे में यहां हम आपको कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका आपको खासतौर पर इस मौसम में ध्यान रखना है.
पिछले कई दिनों राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. दिल्ली के आयानगर में एक दिन पहले न्यूनतम तापमान गिरकर 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. उत्तर भारत में ठंड की वजह से ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मामले भी बढ़े हैं. देश के कई राज्य ठंड का टॉर्चर झेल रहे हैं. इस मौसम में जरा सी हवा लगने पर भी आपको सर्दी-जुकाम और बुखार हो सकता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि ठंड में आप बीमार ना पड़ें, तो इसके लिए आप को कुछ गलतियां करने से बचना होगा और कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा.
यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनका ख्याल रखकर आप खुद को ठंड के इस टॉर्चर से सुरक्षित रख सकते हैं.
ठंड में भी खुद को हाइड्रेटेड रखें सर्दियों में डिहाईड्रेशन की समस्या बहुत सामान्य है क्योंकि इस दौरान लोग कम पानी पीते हैं. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि ठंड में ज्यादा प्यास भी महसूस नहीं होती है लेकिन किसी भी मौसम में शरीर में पानी की कमी हानिकारक हो सकती है. खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पिएं. इसके अलावा खूब फल भी खाएं. खिचड़ी और दलिया जैसी चीजों में भी पानी होता है इसलिए ये भी आपको हाइड्रेटेड रखने में मदद करेंगी.
इन फूड्स को बनाएं डाइट का हिस्सा कड़ाके की ठंड में आपको अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इस मौसम में शरीर को गर्मी पहुंचाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें. ठंड में तिल, गुड़ और ड्राई फ्रूट जैसी गर्म चीजें अपनी डेली डाइट में शामिल करें. इसके अलावा अपनी रोजाना की चाय में हल्दी, अदरक, दालचीनी और काली मिर्च को मिलाएं. इससे ना केवल आपकी चाय का जायका बढ़ेगा बल्कि इससे आपके शरीर को कई फायदे भी होंगे.
बंद कमरे में अलाव ना जलाएं ठंड से मौसम में अलाव जलाना बहुत आम बात है लेकिन कोशिश करें कि घर के अंदर अलाव ना जलाएं. अक्सर कुछ लोग कमरा गर्म रखने के लिए दरवाजे और खिड़कियां बंद करके अलाव जलाते हैं जो बहुत खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस आपकी सांस भी रोक सकती है. इसलिए जब भी आप अलाव या अंगीठी का इस्तेमाल करें तो कमरा पूरी तरह से बंद नहीं करें. इससे निकलने वाली गैस को बाहर निकलने दें. इससे आपको सर्दी भी नहीं लगेगी और इससे निकलने वाली गैस आपको नुकसान भी नहीं पहुंचाएगी.
बुजुर्ग अपनी सेहत का रखें खास ख्याल ठंड का मौसम सबसे ज्यादा बुजुर्गों को सताता है. ऐसे में बुजुर्गों को इस शीतलहर में अपना खास ख्याल रखना चाहिए. खुद को हाइड्रेडेट रखें और अपने खानपान का भी ध्यान रखें. अगर किसी को इस मौसम में हल्का बुखार या सीने में कोई संक्रमण हो तो डॉक्टर से परामर्श जरूर करें. बुजुर्गों को शीतलहर में कम से कम बाहर निकलना चाहिए और अगर बाहर निकलना भी पड़े तो अच्छी तरह खुद को ढंककर ही बाहर निकलें.

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.










