
उत्तराखंड में विकास परियोजनाओं और विनाश पर हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
AajTak
उत्तराखंड हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाओं के जरिए जोशीमठ में 600 से ज्यादा घरों में आई दरारों की भयावहता का जिक्र किया है. याचिका में कहा गया है कि कर्णप्रयाग में 50 से ज्यादा घरों में दरारे आ चुकी हैं. इन घरों में रहने वाले परिवार पीपलकोटी या अन्य जगह शिफ्ट किए गए हैं. उनके रहने का जो दर्जा और सुविधाएं हैं वो मानवीय नजरिए से समुचित नहीं है. उन विस्थापित पीड़ितों को ना ही उचित मुआवजा मिला है.
उत्तराखंड हाई कोर्ट में जोशीमठ, कर्णप्रयाग और एनटीपीसी प्रोजेक्ट्स के साथ ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट व चार धाम रोड परियोजना इत्यादि मामलों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य और केंद्र सरकार सहित अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर छह हफ्ते में जवाब देने को कहा है.
'विस्थापित पीड़ितों को नहीं मिला उचित मुआवजा'
याचिकाकर्ता अजय गौतम ने तीन अलग-अलग याचिकाओं के जरिए जोशीमठ में 600 से ज्यादा घरों में आई दरारों की भयावहता का जिक्र किया है. याचिका में कहा गया है कि कर्णप्रयाग में 50 से ज्यादा घरों में दरारे आ चुकी हैं. इन घरों में रहने वाले परिवार पीपलकोटी या अन्य जगह शिफ्ट किए गए हैं. उनके रहने का जो दर्जा और सुविधाएं हैं वो मानवीय नजरिए से समुचित नहीं है. उन विस्थापित पीड़ितों को ना ही उचित मुआवजा मिला है. उनके साथ रहने वाले गोवंश व अन्य पशु भी बेसहारा हो गए हैं.
उत्तराखंड और केंद्र सरकार को HC का नोटिस
जोशीमठ की आबादी तकरीबन 15 से 20000 है. चार धाम यात्रा के दिनों में ये 100000 तक और बढ़ जाती है. वहां पर कोई भी सीवर सिस्टम नहीं है जिस कारण पहाड़ों में लोग गड्ढा कर वेस्ट डाल रहे हैं. इसके अलावा याचिकाओं में अन्य व्यवहारिक, कानूनी और तकनीकी बिंदुओं पर भी कोर्ट का ध्यान आकर्षित किया गया है. इस पूरे प्रकरण के अध्ययन के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाने की भी गुहार लगाई गई है. विशेषज्ञ कमेटी जोशीमठ और कर्णप्रयाग को बचाने के लिए उपाय सुझाएगी. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट की खंडपीठ में उत्तराखंड और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर 6 हफ्ते का समय देते हुए जवाब मांगा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी.
'लगातार हो रहे ब्लास्ट और रोड कटिंग बड़ा मुद्दा'

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









