
ईरान में कौन बनेगा राष्ट्रपति? कट्टरपंथियों की उम्मीदें जगी
Zee News
ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिये शुक्रवार को मतदान हुआ, इस चुनाव में कट्टरपंथियों को फायदे की उम्मीद है.
नई दिल्ली: ईरान में शुक्रवार को हुए मतदान के देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के एक कट्टर समर्थक के पक्ष में होने की उम्मीद है जिसके बाद सार्वजनिक रूप से उत्साह कम नजर आ रहा है और इस्लामी गणराज्य में इनके बहिष्कार का आह्वान भी किया गया. सरकार से संबद्ध ओपिनियन पोल और विश्लेषकों ने कट्टरपंथी न्यायपालिका प्रमुख इब्राहिम रायसी को पद के लिये दावेदारी जता रहे चार उम्मीदवारों में से सबसे प्रबल करार दिया है. ‘सेंट्रल बैंक’ के पूर्व प्रमुख अब्दुलनासिर हेम्माती भी उदारवादी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रुहानी जैसा समर्थन उन्हें हासिल नहीं है.More Related News
