
ईडन गार्डन्स में कैसा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड? IND vs SA मैच से पहले जानें हर जरूरी आंकड़ा
AajTak
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. 6 साल बाद ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच होने जा रहा है. ऐसे में एक नजर डालते हैं इस मैदान पर भारतीय टेस्ट टीम के आंकड़ों पर...
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह मुकाबला खास इसलिए भी है क्योंकि भारत छह साल बाद इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलेगा. पिछली बार यहां टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था. ये सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी अहम है क्योंकि भारत का मुकाबला मौजूदा चैम्पियन साउथ अफ्रीका से ही है.
अब जब शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया एक बार फिर इस प्रतिष्ठित मैदान पर उतरने जा रही है, तो नज़र डालते हैं कि आखिर इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है और साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैदान पर कुल कितने टेस्ट खेले हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की मिट्टी, स्पिन की चुनौती... 8 नए चेहरों के साथ साउथ अफ्रीका की 'अग्निपरीक्षा'
टीम इंडिया का ईडन गार्डन्स में टेस्ट रिकॉर्ड
भारत ने अब तक इस मैदान पर कुल 42 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत ने इस ऐतिहासिक मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच 1934 में खेला गया था, जबकि आखिरी मैच 2019 में हुआ. भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने यहां 13 मैच जीते हैं, जबकि उसे 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 20 मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत की पहली जीत 1961-62 में इंग्लैंड के खिलाफ 187 रनों से आई थी. भारत की आखिरी हार इस मैदान पर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई थी.
इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












