
'इस हमले का न्याय मिलना चाहिए...', पहलगाम टेरर अटैक पर विराट कोहली हुए भावुक, अनुष्का शर्मा बोलीं- भुला नहीं सकते
AajTak
Kohli anushka Post On Pahalgam attack: भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी संवेदना जाहिर की है. वहीं उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस जघन्य आतंकी हमले पर दुख व्यक्त किया.
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक स्टोरी शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने निर्दोष लोगों पर हुए इस 'घृणित' हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई. वहीं उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा का भी इस हिंसक हमले पर रिएक्शन आया.
कोहली ने पहलगाम हमले को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की. कोहली ने लिखा- पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. जिन लोगों ने इस हमले में अपनी जान गंवाई हैं, उनके परिवारों को शांति और ताकत मिले, और इस क्रूर हमले के लिए न्याय जरूर मिलना चाहिए.यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर क्रिकेटरों का फूटा गुस्सा, गंभीर-इरफान बोले- ये दुख अपना सा...
वहीं विराट कोहली की एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इस हमले को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. अनुष्का ने लिखा- कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए इस कायराना आतंकी हमले से दिल बहुत दुखी है. पीड़ितों के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी लिए मैं प्रार्थना करती हूं. यह एक भयानक हमला है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. यह भी पढ़ें: 'पहलगाम आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान', क्रिकेटर रैना का दिल टूटा, बोले- न्याय जरूर मिलेगा ध्यान रहे यह हमला मंगलवार को पहलगाम के प्रसिद्ध बैसरन घाटी में हुआ, जहां आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की यह इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं उनके फैन्स उनके इस पोस्ट को खूब शेयर कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर IPL टीम दिल्ली -लखनऊ का छलका दर्द नीरज चोपड़ा और इन खिलाड़ियों का भी छलका दर्द
ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु सहित खेल जगत ने पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निंदा की.
चोपड़ा ने एक्स पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में हुए दुखद हमले से दिल दहल गया है. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं.’
Heartbroken by the tragic attack in Jammu & Kashmir. Prayers for the victims and their families. 🙏

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












