
इन 5 राशि वालों की मुश्किल बढ़ा सकता है हीरा, पहनने से पहले जान लें नियम
AajTak
हीरा धारण करने से सुख, सौन्दर्य और सम्पन्नता प्राप्त होती है. शुक्र से लाभ लेने के लिए और जीवन में ग्लैमर बढ़ाने के लिए यह रत्न अचूक होता है. लेकिन ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि हीरा कभी भी बिना जानकारी या सलाह के धारण नहीं करना चाहिए.
हीरा नवरत्नों में सबसे मूल्यवान और कठोर माना जाता है. आम व्यक्ति इसे सौन्दर्य और कीमत के कारण खूब प्रयोग करते हैं. यह ज्योतिष में शुक्र का रत्न माना जाता है. इसको धारण करने से सुख, सौन्दर्य और सम्पन्नता प्राप्त होती है. शुक्र से लाभ लेने के लिए और जीवन में ग्लैमर बढ़ाने के लिए यह रत्न अचूक होता है. लेकिन ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि हीरा कभी भी बिना जानकारी या सलाह के धारण नहीं करना चाहिए. यह एक गलती आपके जीवन में विध्वंस मचा सकती है.
हीरा कब देता है लाभ? हीरा ग्लैमर, सौंदर्य और नाम यश के मामले में लाभकारी होता है. प्रेम और दाम्पत्य जीवन के मामले में भी हीरा रिश्तों में मिठान भरने का काम करता है. संतान उत्पत्ति के मामले में पुरुषों को लाभ पंहुचाता है.
आपकी राशे के लिए हीरा शुभ या अशुभ? ज्योतिषविद कहते हैं कि वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ लग्न के लिए हीरा अत्यंत शुभ होता है. जबकि मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न वालों के लिए हीरा अशुभ होता है. कर्क लग्न वाले विशेष दशाओं में हीरा धारण कर सकते हैं. जो लोग अध्यात्म में उन्नति चाहते हैं, उन्हें हीरा धारण नहीं करना चाहिए. जो लोग ग्लैमर, फिल्म या मीडिया के क्षेत्र में हैं, उनके लिए हीरा लाभकारी होता है.
हीरा धारण करते समय बरतें ये सावधानियां बिना परामर्श के केवल फैशन और दिखावे के लिए हीरा धारण न करें. उम्र के 21 वर्ष के बाद और 50 वर्ष के पूर्व ही हीरा धारण करना अच्छा होता है. अगर दांपत्य जीवन में पहले से ही कई समस्याएं हैं तो हीरा धारण करने से वो अचानक बढ़ सकती हैं. दाग वाला या टूटा हुआ हीरा अपयश या दुर्घटना का कारण बन सकता है. हीरे के साथ मूंगा या गोमेद चरित्र पतन दे सकता है.
हीरे को अंगूठे या तर्जनी अंगुली में धारण करने से शुक्र हर प्रकार से लाभकारी होता है. हीरा अनामिका अंगुली में धारण करने से केवल प्रेम और रिश्तों में लाभ हो सकता है.

Aaj 16 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 16 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि रात 22.21 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि, मूल नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.12 बजे से दोपहर 12.31 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ubon ने विभिन्न प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. इन प्रोडक्ट्स को कंपनी ने क्रिएटर सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जिन्हें कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है. इस सीरीज में Ubon ने माइक्रोफोन, जिम्बल स्टिक और कई दूसरे टूल्स को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और दूसरी खास बातें.

लखनऊ की एक युवती ने AI से बनाई गई नकली बॉयफ्रेंड की फोटो दिखाकर अपनी मां के साथ मजाक किया। जैसे ही मां ने तस्वीर देखी, उनका रिएक्शन पूरी तरह बदल गया और उन्होंने तुरंत परिवार, समाज और खासतौर पर पति की प्रतिक्रिया को लेकर चिंता जतानी शुरू कर दी. बेटी के इस प्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया

एक भारतीय पति ने सोशल मीडिया पर अपनी शादीशुदा जिंदगी की एक दर्दनाक सच्चाई शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि शादी के पांच साल बाद भी उनकी पत्नी अपने पुराने प्रेमी से को भूल नहीं पाई है. यह कहानी उन कई लोगों की है जो रिश्तों में होते हुए भी अकेलापन महसूस करते हैं, प्यार का मतलब केवल किसी की परछाई बनना नहीं, बल्कि अपनी पहचान पाना होना चाहिए.

Google और Microsoft सहित कई कंपनियां पासवर्ड खत्म करने की राह पर हैं. इसकी जगह पर आपका मोबाइल फोन ही पासवर्ड की तरह काम करेगा. Password की जगह Passkey ले रहा है. वजह साफ है, हैकिंग के दौरान पासवर्ड सबसे पहले हैक किए जाते हैं. लेकिन Passkey को हैक नहीं किया जा सकता या मुश्किल से किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे Password अब खत्म होने को है.








