
इंडियन नेवी का लड़ाकू विमान MIG-29K क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट
Zee News
MiG Fighter Aircraft Crashed: गोवा में भारतीय नेवी का लड़ाकू विमान मिग-29K (MIG-29K) क्रैश हो गया. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना के दौरान पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया.
नई दिल्ली: MiG Fighter Aircraft Crashed: गोवा में भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान मिग-29K क्रैश हो गया है. गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान ये हादसा हो गया. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि हादसे के दौरान किसी तरह पायलट विमान से निकलने में कामयाब हो गया और उसकी जान बच गई. A MiG 29K fighter aircraft crashed over sea on a routine sortie off Goa coast after it developed a technical malfunction while returning to base. Pilot ejected safely & was recovered in a swift search & rescue operation. Pilot is reported to be in a stable condition: Indian Navy A Board of Inquiry (BoI) has been ordered to investigate the cause of the incident: Indian Navy
अधिकारियों ने साझा की ये जानकारी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पायलट ने समय रहते विमान से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचा ली. इंडियन नेवी ने इस पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों ने ये जानकारी साझा की है कि विमान में तकनीकी के चलते ये हादसा हुआ. ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब विमान वापस बेस लौट रहा था. — ANI (@ANI)

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.









