
इंग्लैंड में आग उगल रहा IPL के स्टार तिलक वर्मा का बल्ला, काउंटी में जड़ा शतक
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में टेस्ट मुकाबला जारी है. इस मैच में भारतीय टीम की दोनों पारियों में लोअर ऑर्डर बुरी तरह बिखरा नजर आया. इसने 5 मैचों की इस सीरीज को लेकर भारतीय खेमे की चिंताएं बढ़ा दी हैं. लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर आई है. इंग्लैंड में ही आईपीएल के स्टार तिलक वर्मा का बल्ला आग उगल रहा है.
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में टेस्ट मुकाबला जारी है. इस मैच में भारतीय टीम की दोनों पारियों में लोअर ऑर्डर बुरी तरह बिखरा नजर आया. इसने 5 मैचों की इस सीरीज को लेकर भारतीय खेमे की चिंताएं बढ़ा दी हैं. लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर आई है. इंग्लैंड में ही आईपीएल के स्टार तिलक वर्मा का बल्ला आग उगल रहा है. दरअसल, तिलक वर्मा इस साल काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन 1 में हैम्पशायर के लिए चार मैच खेलने वाले हैं, और उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा है. आमतौर पर टी20 बल्लेबाज़ के रूप में पहचाने जाने वाले तिलक ने एसेक्स के खिलाफ मुकाबले में अपने रेड-बॉल क्रिकेट के कौशल का प्रदर्शन किया और काउंटी करियर का पहला शतक पूरा किया.
यह भी पढ़ें: ICC T20 Ranking: तिलक वर्मा टॉप-3 में पहुंचे, सूर्यकुमार यादव को लगा झटका, देखें पूरी लिस्ट
तिलक वर्मा तब क्रीज पर आए जब हैम्पशायर का स्कोर 11/2 था और इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ सैम कुक हैट्रिक पर थे. ऐसे मुश्किल हालात में उन्होंने जबरदस्त संयम और तकनीक दिखाई. उन्होंने 239 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे.
शतक के बाद क्या बोले तिलक वर्मा
मैच के बाद तिलक वर्मा ने कहा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा खेल है. मैं इस मौके का इंतज़ार कर रहा था. लोग मुझे T20 बल्लेबाज़ के रूप में पहचानते हैं क्योंकि मैं T20I में दुनिया का नंबर 3 बल्लेबाज़ हूं. लेकिन मैं खुद जानता हूं और मैं ये लंबे समय से कहता आ रहा हूं कि मैं एक अच्छा टेस्ट खिलाड़ी हूं. मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है, बॉडी के पास खेलना, चुनौती लेना, खासकर इंग्लैंड की परिस्थितियों में.'
यह भी पढ़ें: IND Vs ENG: टीम इंडिया का लोअर ऑर्डर बना बोझ! पहली पारी में 41 रन बनाने में 7 विकेट गिरे तो दूसरी पारी में हुआ इससे बुरा हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











