
आतंकवाद, डिजिटल पेमेंट सिक्योरिटी, अफगानिस्तान... मध्य एशिया के NSA की बैठक में अजीत डोभाल ने उठाए ये 7 मुद्दे
AajTak
बैठक में भारत, कजाकिस्तान, किर्गिज, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों/सचिवों ने भाग लिया. तुर्कमेनिस्तान का प्रतिनिधित्व अस्ताना में उनके दूतावास द्वारा किया गया था. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें शामिल सभी देशों के प्रतिनिधियों ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ की आम चुनौतियों के मद्देनजर अपने देशों की सुरक्षा परिषदों के बीच नियमित बातचीत के महत्व को रेखांकित किया.
कजाकिस्तान में भारत और मध्य एशियाई देशों के एनएसए के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक बना हुआ है और इसकी प्रेरणा या कारण चाहे जो भी हो, यह खतरा अनुचित है. दरअसल, डोभाल ने अपने समकक्षों के साथ कजाकिस्तान में आयोजित दूसरी बैठक में हिस्सा लिया. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों/सुरक्षा परिषदों के सचिवों की पहली भारत-मध्य एशिया बैठक 6 दिसंबर, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.
इस बैठक में भारत, कजाकिस्तान, किर्गिज, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों/सचिवों ने भाग लिया. तुर्कमेनिस्तान का प्रतिनिधित्व अस्ताना में उनके दूतावास द्वारा किया गया था. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें शामिल सभी देशों के प्रतिनिधियों ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ की आम चुनौतियों के मद्देनजर अपने देशों की सुरक्षा परिषदों के बीच नियमित बातचीत के महत्व को रेखांकित किया. प्रतिभागियों ने सहमति व्यक्त की कि भारत-मध्य एशिया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों/सुरक्षा परिषदों के सचिवों की तीसरी बैठक 2024 में किर्गिज़ में आयोजित की जाएगी.
कनेक्टिविटी
मध्य एशियाई देशों के साथ कनेक्टिविटी और आर्थिक एकीकरण भारत की प्रमुख प्राथमिकता है. हालांकि, कनेक्टिविटी को बढ़ावा देते समय, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि कनेक्टिविटी पहल परामर्शात्मक, पारदर्शी और भागीदारीपूर्ण हो. उन्हें सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए. उन्हें पर्यावरणीय मापदंडों का भी पालन करना चाहिए, वित्तीय व्यवहार्यता सुनिश्चित करनी चाहिए और कर्ज का बोझ नहीं बनना चाहिए.
इस संदर्भ में, मध्य एशिया और भारत के बीच सीधी भूमि पहुंच का अभाव एक विसंगति है. सीधी कनेक्टिविटी की यह अनुपस्थिति किसी विशेष देश द्वारा इनकार की सचेत नीति का परिणाम है. यह स्थिति न केवल इस देश के लिए आत्म-पराजय है बल्कि यह पूरे क्षेत्र की सामूहिक भलाई को भी कम करती है.
भारत अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (INSTC) और अश्गाबात समझौते दोनों का सदस्य है. समुद्री व्यापार के लिए एक भारतीय कंपनी द्वारा संचालित चाबहार बंदरगाह के साथ-साथ इसके शहीद बाहेस्ती टर्मिनल का उपयोग करने के लिए मध्य एशियाई पड़ोसियों को आमंत्रित किया और आईएनएसटीसी के ढांचे के भीतर चाबहार बंदरगाह को शामिल करने के लिए समर्थन का आग्रह किया. उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान जल्द ही INSTC में शामिल होंगे. इसके साथ ही सभी पांच मध्य एशियाई देश आईएनएसटीसी के सदस्य होंगे.

ग्रीनलैंड में आजादी की मांग दशकों से चल रही है. फिलहाल यह द्वीप देश डेनमार्क के अधीन अर्ध स्वायत्त तरीके से काम करता है. मतलब घरेलू मामलों को ग्रीनलैंडर्स देखते हैं, लेकिन फॉरेन पॉलिसी और रक्षा विभाग डेनमार्क सरकार के पास हैं. अब कयास लग रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद के बीच वहां अलगाववाद को और हवा मिलेगी.

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.








