
अमेरिका: रुढिवादी Christians ने जताया विरोध, Alabama राज्य में अभी नहीं हटेगा Yoga पर प्रतिबंध
Zee News
अमेरिका के अल्बामा राज्य में पिछले 28 साल से योग (Yoga) पर प्रतिबंध लगा हुआ है. वहां के रूढिवादी ईसाइयों का कहना है कि योग करने से हिंदू धर्म को बढ़ावा मिलता है.
वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य अल्बामा (Alabama) में योग (Yoga) पर प्रतिबंध फिलहाल जारी रहेगा. अल्बामा राज्य ने योग संबंधी उस विधेयक को पारित होने से रोक दिया है, जिससे सरकारी स्कूलों में योग पर लगे प्रतिबंध को हटाने की संभावना बन रही थी. मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक यह कदम रूढ़िवादी ईसाई (Orthodox Christian) समूहों की उस आपत्ति के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने आशंका जताई थी कि योग की आड़ में हिंदू (Hindu) धर्म के अनुयायी ईसाइयों का धर्मांतरण करवा सकते हैं.More Related News
