
अमेरिका: न्यूक्लियर इंजीनियर बेच रहा था पनडुब्बियों का सीक्रेट, पत्नी सहित अरेस्ट
AajTak
US Nuclear Submarine: दंपति ने यह मानकर किसी व्यक्ति को गुप्त जानकारियां दी थीं कि वह किसी विदेशी सरकार का प्रतिनिधि है, लेकिन वह शख्स FBI का जासूस निकला.
अमेरिकी नौसेना (US Navy) के एक परमाणु इंजीनियर (Nuclear Engineer) और उसकी पत्नी पर परमाणु पनडुब्बियों (US Nuclear Submarine) की गुप्त जानकारियां बेचने का आरोप लगा है. हालांकि, दंपति जिस शख्स को सीक्रेट जानकारी दे रहे थे, वो कोई और नहीं बल्कि एक अंडरकवर एफबीआई (FBI) एजेंट था. इस मामले में अमेरिका (America ) के न्याय विभाग ने रविवार को कहा कि 42 वर्षीय जोनाथन टोएबे (Jonathan Toebe) और उसकी 45 वर्षीय पत्नी डायना (Diana) को वेस्ट वर्जीनिया (West Virginia) से गिरफ्तार किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि दंपति ने यह मानकर किसी व्यक्ति को गुप्त जानकारियां दी थीं कि वह किसी विदेशी सरकार का प्रतिनिधि है, लेकिन वह शख्स FBI का जासूस निकला. उनके खिलाफ परमाणु ऊर्जा अधिनियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.










