
अमेरिका जाते समय फ्लाइट में क्या कर रहे थे PM मोदी? फोटो शेयर कर लिखी यह बात
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड समिट (Quad Summit) के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी जब वाशिंगटन के बाहर एक फौजी हवाई अड्डे, संयुक्त बेस एंड्रयूज पर उतरे तो उनका स्वागत अमेरिकी अफसरों, भारतीय राजनयिकों और भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों ने किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड समिट (Quad Summit) के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. पीएम मोदी जब वाशिंगटन के बाहर एक फौजी हवाई अड्डे, संयुक्त बेस एंड्रयूज पर उतरे तो उनका स्वागत अमेरिकी अफसरों, भारतीय राजनयिकों और भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों ने किया. इस सैन्य हवाई अड्डे का इस्तेमाल वीआईपी के ज़रिए किया जाता है. A long flight also means opportunities to go through papers and some file work.
जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद यह प्रधानमंत्री मोदी की उनसे पहली मुलाकात होगी. वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के योशीहिदे सुगा से भी मुलाकात करेंगे. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो खुद पीएम मोदी ने शेयर की है. इस तस्वीर में पीएम मोदी ने बताया है कि लंबी दूरी की फ्लाइट में क्या करते हैं. — Narendra Modi (@narendramodi)

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.










