
अफगानिस्तान में तालिबान का नया फरमान, अकेले लंबी यात्रा नहीं कर सकेंगी महिलाएं
Zee News
अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं के लिए नया फरमान जारी किया है. रविवार को तालिबान ने कहा कि महिलाओं को अकेले लंबी दूरी की यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
नई दिल्लीः अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं के लिए नया फरमान जारी किया है. रविवार को तालिबान ने कहा कि महिलाओं को अकेले लंबी दूरी की यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उनको लंबी दूरी पर जाने के लिए अपने करीबी पुरुष रिश्तेदार को साथ ले जाना होगा.
'हिजाब पहनी महिलाओं को ही गाड़ी में बैठाएं' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिनिस्ट्री फॉर द प्रोपेगेशन ऑफ वर्चु एंड प्रीवेंशन ऑफ वाइस’ ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि वाहन मालिक अपने वाहनों में उन्हीं महिलाओं को यात्रा करने की अनुमति दें, जिन्होंने हिजाब पहना हो.
More Related News
