
अफगानिस्तान के बाद दुनिया का नया ड्रग कैपिटल बना सीरिया, जानें कौन है जिम्मेदार
Zee News
यहां प्रमुख उत्पाद कैप्टागन है, जो सऊदी अरब और अन्य अरब राज्यों में लोकप्रिय एक अवैध, नशे की दवा एम्फ़ैटेमाइन है.
वाशिगंटन: दुनिया में तेजी से एक नया ड्रग कैपिटल बन रहा है. ड्रग का यह नया केंद्र सीरिया है. जो 10 साल के गृह युद्ध से उबरने के बाद ड्रग्स तस्करी के जाल में उलझ रहा है.
यहां प्रमुख उत्पाद कैप्टागन है, जो सऊदी अरब और अन्य अरब राज्यों में लोकप्रिय एक अवैध, नशे की दवा एम्फ़ैटेमाइन है. इसका संचालन पूरे सीरिया में फैला हुआ है, जिसमें कार्यशालाएं शामिल हैं जो गोलियों का निर्माण करती हैं, पैकिंग प्लांट जहां वे निर्यात के लिए इन गोलियों को छुपाते हैं. फिर यहां से ये विदेशों में जाती है.
More Related News
