
अंकिता हत्याकांड: 'वोटबैंक के लिए कितना नीचे गिरेगी झारखंड सरकार', बीजेपी के निशाने पर आए हेमंत सोरेन
AajTak
दुमका एसडीपीओ मुस्तफा ने कहा कि मामला एकतरफा प्यार का है और शाहरुख नाम के लड़के ने अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग उसे लगा दी थी. अंकिता की इलाज के दौरान मौत हो गई है. आरोपी शाहरुख को घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दुमका में माहौल ना बिगड़े जिसके चलते पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दुमका में बच्ची की हत्या को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमने मामले के फास्ट ट्रायल के लिए डीसी से बात की है.
झारखंड के दुमका में मंगलवार सुबह पेट्रोल डालकर जलाई गई अंकिता ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं लड़की मौत के मामले में अब सियासत तेज हो गई है. हेमंत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अंकिता का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- आप खुद सुनिए झारखंड की बेटी अंकिता की आपबीती, रूह कांप जाएगी, लेकिन हेमंत सरकार की चुप्पी टूटने का नाम ही नहीं ले रही. आखिर वोटबैंक के लिए कितना नीचे गिरेगी ये सरकार. वहीं घटना को लेकर दुमका के लोगों में काफी आक्रोश है. हिंदू संगठनों ने विरोध मार्च और बंदी का ऐलान किया है. साथ ही आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा देने की मांग की है.
हत्यारे को मिले फांसी की सजा: अर्जुन मुंडा
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि यह बहुत दुखद है. आखिरकार दुमका की बेटी अंकिता रांची के रिम्स में जिंदगी की जंग हार गई. शाहरुख नामक वहशी युवक ने उसे पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था. राज्य सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर हत्यारे को फांसी की सजा दिलाए. अंकिता को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि.
अंकिता के इलाज की व्यवस्था नहीं की: बाबूलाल
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शाहरुख की सनक की शिकार हुई अंकिता की जान बचाई जा सकती थी, अगर उसे भी बेहतर इलाज मिल पाता. एक ओर रांची में हुए उपद्रव में घायल नदीम को राज्य सरकार एयर एम्बुलेंस से सरकारी खर्च पर दिल्ली भेज मेदांता में इलाज करवाती है, वहीं अंकिता को रांची भेजने तक की व्यवस्था नहीं कर पाती.

राजस्थान के कोटपूतली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक हाईटेंशन विद्युत लाइन को छूने के इरादे से बिजली के खंभे पर चढ़ गया. युवक को खंभे पर चढ़ा देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. घटना की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों और ग्रामीणों की समझाइश से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा में कोहरे के कारण पानी से भरे बेसमेंट में गिरी कार हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत हो गई. मौके पर मौजूद डिलिवरी ब्वॉय ने रस्सी बांधकर पानी में उतरकर बचाने की कोशिश की. लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका. नोएडा के इंजीनियर युवराज की मौत के बाद डिलिवरी ब्वॉय को क्यों धमका रही पुलिस?

ट्रंप की ईरान को दी गई उस धमकी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने कहा कि कि ईरान दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा. उनका ये बयान उस संदर्भ में आया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ट्रंप की हत्या कर सकता है. इस पर ट्रंप ने कहा अगर उन्हें कुछ भी हुआ तो अमेरिका की सेनाएं ईरान को धरती के नक्शे से मिटा देंगी. आज इस बात का विश्लेषण करेंगे कि क्या वाकई ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है?










