
Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने लौकी के साथ शेयर की फोटो, युवराज सिंह ने कर दिया ट्रोल
AajTak
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल अभी ब्रेक पर हैं. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर अपनी पिक्चर्स अपडेट कर रहे हैं, ऐसी ही एक फोटो पर युवराज सिंह ने मज़े ले लिए हैं.
टीम इंडिया के प्लेयर्स इन दिनों ब्रेक पर हैं. आईपीएल खत्म होने के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ खेलनी है, जो 9 जून से शुरू होगी. इस बीच खिलाड़ियों की मस्ती जा रही है. स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट्स डाल रहे हैं, उन्होंने हाल ही में फोटो डाली है जिसपर ज़बरदस्त मीम्स बन रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर लौकी के साथ एक तस्वीर डाली है, जिसपर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी मज़ेदार कमेंट किया.
दरअसल, युजवेंद्र चहल ने हाल ही में वेब-सीरीज़ पंचायत-2 को लेकर एक पोस्ट किया. जिसमें वह लौकी हाथ में लिए हुए हैं. इसी फोटो पर युवराज सिंह ने मज़े लिए और उन्होंने लिखा कि तुम्हारी लौकी का साइज भी तुम्हारे जितना ही है.
युवराज सिंह के कमेंट के अलावा भी इस तस्वीर पर कई दूसरे लोगों ने भी कमेंट किया और मज़ेदार मीम्स बनाए हैं.
आपको बता दें कि पंचायत-2 वेब सीरीज़ में लौकी भी एक किरदार की तरह ही है, जिसका बार-बार सीरीज़ में ज़िक्र होता है और यह सोशल मीडिया पर एक मीम कंटेंट बन चुका है.
अगर युजवेंद्र चहल की बात करें तो उन्होंने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2022 में बेहतर प्रदर्शन किया था. युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में 27 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम की. युजवेंद्र चहल जल्द ही अफ्रीका सीरीज़ में दिखेंगे और भारतीय स्पिन अटैक की अगुवाई करेंगे.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












